आईपीएल 2025 नीलामी: कब होगा मेगा ऑक्शन, कहां होगा आयोजन; नीलामी को लेकर वो सब जानकारी, जो आप जानना चाहते हैं

IPL 2025 Auction: कब होगा मेगा ऑक्शन, कहां होगा आयोजन, आईपीएल नीलामी को लेकर वो सब जानकारी जो आप जानना चाहते हैं

IPL 2025 Mega Auction

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के आयोजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है। मेगा ऑक्शन को लेकर क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इस बार के मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी के पास ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ी रिटेन करनी की इजाजत होगी। 6 में ज्यादा से ज्यादा 4 कैप्ड और ज्यादा से 2 अनकैप्ड प्लेयर शामिल हो सकेंगे। अब फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर मेगा ऑक्शन कब और कहां होगा? यहां हम आपको मेगा ऑक्शन को लेकर पूरी जानकारी दे रहे हैं।

कब और कहां होगा IPL 2025 का मेगा ऑक्शन?

एक क्रिकेट वेबसाइट की रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले होने वाला मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के रियाद या जेद्दा में हो सकता है। इससे पहले विएना, सिंगापुर, दुबई और लंदन को ऑक्शन के वेन्यू के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन अब सऊदी अरब के रियाद और जेद्दा में से एक को ऑक्शन वेन्यू के रूप में फाइनल किए जाने की पूरी संभावना है।

टीमें चाहती थीं ऑक्शन भारत में हो

रिपोर्ट में इस बारे में भी कहा गया कि टीमें चाहती थीं कि ऑक्शन भारत में ही करवाया जाए, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं था कि ऑक्शन को भारत में किया जा सके। अब सभी टीमें वेन्यू पर बीसीसीआई की ओर से ऐलान का इंतजार कर रही हैं।

इन तारीखों कों हो सकता है ऑक्शन

उधर, आईपीएल ऑक्शन की तारीख को लेकर रिपोर्ट में कहा गया कि 25 और 26 नवंबर को ऑक्शन हो सकता है। हालांकि, इसी बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट खेला जा रहा होगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट 22 से 26 नवंबर के बीच होगा है। ऐसे में ऑक्शन की तारीखों में बदलाव भी संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: एशियन क्रॉस कंट्री में MP का स्वर्णिम प्रदर्शन: मुरैना के विनोद सिंह और भोपाल की एकता डे ने जीता गोल्ड

ऑक्शन के वेन्यू- तारीख को लेकर BCCI ने क्या कहा?

बता दें, अब तक ऑक्शन के वेन्यू और तारीख को लेकर बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई। अब देखना होगा कि बीसीसीआई कब और कहां आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन करती है।

ये भी पढ़ें: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024: वर्ल्ड चैंपियन न्यूजीलैंड की महिला खिलाड़ियों ने डांस कर मनाया जश्न, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article