IPL 2025: LSG के खिलाफ मैच से पहले हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंची CSK की टीम; Video
रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाड़ियों ने अयोध्या स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल के साथ-साथ फ्रेंचाइजी के मालिक भी मौजूद रहे। यह दौरा CSK के लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के खिलाफ होने वाले मैच से पहले किया गया। सोमवार को इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में चेन्नई टीम जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी। इस सीजन में CSK का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। टीम को लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होने के कारण पूरे सीजन से बाहर हैं, जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की कमान संभाली है। फिलहाल CSK पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर है।