IPL 2024 SRH vs RR: आईपीएल 2024 का 50वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (IPL 2024 SRH vs RR) के बीच खेला जाएगा। अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज राजस्थान रॉयल्स के पास प्लेऑफ में जगह बनाने का सुनहरा मौका है। संजू की कप्तानी में इस सीजन राजस्थान रॉयल्स ने कमाल का प्रदर्शन किया है।
एक बार जीत की पटरी पर आने के बाद राजस्थान (IPL 2024 SRH vs RR) की गाड़ी सरपट भागती रही। वहीं पिछले दो मैचों में एसआरएच की जीत की पटरी जीत से उतरती नजर आई। मगर आज का मुकाबला राजस्थान के लिए आसान नहीं होने वाला है, चलिए मुकाबले से पहले जानते हैं दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है, जबकि राजीव गांधी स्टेडियम की पिच कैसा बर्ताव करने वाली है।
कैसी रहेगी पिच
सनराइजर्स हैदराबाद (IPL 2024 SRH vs RR) की टीम रनों का पीछा करते हुए फिसड्डी साबित हुई है। वहीं, पहले बैटिंग करते हुए 3 बार ये टीम 250 का आंकड़ा पार कर चुकी है। मगर चेज करते हुए 200 रनों का पीछा एक बार भी नहीं कर पाई है।
जबकि आज का मुकाबला राजीव गांधी स्टेडियम (IPL 2024 SRH vs RR) में खेला जाना है। इस मैदान पर अभी तक 74 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के जीतने के चांस अधिक होते हैं, वहीं टॉस हारने वाली टीम के पक्ष में भी अधिकतर मुकाबले गए हैं।
The embrace before the showdown pic.twitter.com/TcYkhfFh7J
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 2, 2024
इस मैदान की पिच बल्लेबाजों (IPL 2024 SRH vs RR) को फेवर में जाती है। पिच में स्पिन, स्विंग और अतिरिक्त उछाल नहीं होने के कारण यहां पर बल्लेबाज बॉल की बाउस पर यकीन करके बड़े शॉट्स आसानी से खेल सकते हैं। वहीं, इस मैदान में बल्लेबाज चौकों से ज्यादा छक्कों में डील करते हैं।
इस मैदान पर एवरेज स्कोर 162 का है। जबकि इस मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस की वर्ल्ड क्लास गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में 277 रन जड़ दिए थे। हालांकि यहां पर 70 फीसदी विकेट तेज और 30 प्रतिशत विकेट स्पिनर्स लेते हैं।
A final round of fine-tuning before another exciting matchday at Uppal pic.twitter.com/SuDrfcJhXe
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 2, 2024
स्टेडियम के आंकड़े
राजीव गांधी स्टेडियम (IPL 2024 SRH vs RR) में अभी तक कुल 74 आईपीएल के मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष में 33 मैच गए हैं। जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के पक्ष में 41 मुकाबले गए हैं।
bowler’s game too pic.twitter.com/3EAF9lyKNt
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 2, 2024
जबकि राजीव गांधी स्टेडियम (IPL 2024 SRH vs RR) पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 162 रन बनाती है। इस मैदान पर सबसे ज्यादा टोटल इसी सीजम हैदराबाद ने बनाया था। तो वहीं सबसे कम टोटल इस मैदान पर मात्र 80 रन है।
हेड टू हेड मुकाबले
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल इतिहास में अभी तक 18 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें 9-9 मैच दोनों टीमों के पक्ष में गए हैं। वहीं, इन दोनों के बीच हमेशा रोमांचक मैच देखने को मिलते रहे हैं।
Blockbuster on the cards tonight? pic.twitter.com/l7DojxG7tw
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 2, 2024
जिसके बाद आज मैदान पर मैच देखने आए फैंस का मनोरंजन जमकर होने वाला है। पिछले पांच मैचों की बात करें तो 3 मैच जहां राजस्थान रॉयल्स (IPL 2024 SRH vs RR) जीते हैं, तो वहीं, हैदराबाद के पक्ष में दो मुकाबले गए हैं।
किसका पलड़ा भारी
एक तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी कमाल की चल रही है, तो वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी ने धूम मचा रखी है। राजस्थान रॉयल्स की जीत में अधिकतर मैचों में उनके गेंदबाजों को काफी अहम योग दान रहा है।
इस सीजन पहली बार इन दोनों टीमों का आमना-सामना हो रहा है, जिसके बाद अब देखना होगा कि आज एसआरएच की बल्लेबाजी धमाल मचाने में सफल होती है या फिर राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी के सामने अपनी जीत की लय बरकरार रखने में कामयाब हो पाते हैं।
ये भी पढ़ें- JP Nadda Rally: आज विदिशा में जनसभा को संबोधित करेंगे जेपी नड्डा, CM मोहन यादव रहेंगे मौजूद; इन वाहनों पर रहेगी रोक
ये भी पढ़ें- Goldy Brar: मरा नहीं जिंदा है गोल्डी बराड़, फिर कौन है जिसकी गोली लगकर हुई कैलिफोर्निया में मौत?