हाइलाइट्स
-
हैदराबाद ने पंजाब को 2 रन से हराया
-
हैदराबाद के नीतीश ने फिफ्टी जमाई
-
पंजाब के शशांक सिंह ने नाबाद 46 रन बनाए
IPL 2024 SRH vs PBKS Match : सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में तीसरी जीत हासिल कर ली है।
मौजूदा सीजन के 23वें मुकाबले में हैदराबाद ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 2 रन से रोमांचक जीत दर्ज की।
Drops. Wides. Sixes. 😲
What an eventful final over. And what a finish! 😍@SunRisers survive Shashank-Ashutosh blitz to win a nail-biter against @PunjabKingsIPL 👏👏
Scorecard ▶ https://t.co/JP3mpkElqZ #TATAIPL | #PBKSvSRH pic.twitter.com/ipJCcfADNA
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2024
मौहाली के महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला लिया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन ही बना सकी।
हैदराबाद के नीतीश ने जमाई पहली फिफ्टी
Superb knock, Amazing catch, Crucial bowling! 👌 👌
Nitish Kumar Reddy made his presence felt today and wins the Player of the Match Award 👏 👏
Scorecard ▶ https://t.co/JP3mpkETgx #TATAIPL | #PBKSvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/QBpsw9vM69
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2024
मुकाबले (IPL 2024) में हैदराबाद के नीतीश कुमार रेड्डी ने 37 गेंदों पर 64 रन की धुआंधार पारी खेली। नीतीश ने IPL में अपनी पहली फिफ्टी बनाई।
अर्शदीप की तूफानी गेंदबाजी और नीतीश की फिफ्टी
मैच में सनराइजर्स टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने 39 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे।
नीतीश और अब्दुल ने छठे विकेट के लिए 50 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को 9 विकेट पर 182 रनों के इस बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
वहीं पंजाब टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पूरे मुकाबले में छाए रहे। उन्होंने 29 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट बैटर्स को आउट किया।
हर्षल पटेल और सैम करन ने 2-2 विकेट लिए, जबकि कगिसो रबाडा को 1 सफलता मिली।
पंजाब जीत से चूका
मैच (IPL 2024) में PBKS की ओर से शशांक सिंह ने नाबाद 46 और आशुतोष शर्मा ने नाबाद 33 रन बनाए। सैम करन ने 29 और सिकंदर रजा ने 28 रन का योगदान दिया। SRH से भुवनेश्वर कुमार को दो विकेट मिले।
ये खबर भी पढ़ें: IPL 2024, RCB vs RR Match: विराट की पारी पर बटलर की नाबाद सेंचुरी भारी, राजस्थान ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया
चेन्नई के बाद हैदराबाद ने पंजाब को हराया
इस आईपीएल (IPL 2024) सीजन में अब तक पंजाब और हैदराबाद की टीमों ने 5-5 मैच खेले हैं। जिसमें से सनराइजर्स ने 3 मुकाबले जीते हैं।
जबकि पंजाब को 2 मैचों में ही जीत मिली है। दोनों टीमें अपना पिछला मैच जीतकर आई थीं, लेकिन पंजाब को इस मुकाबले में हार मिली।
सिर्फ हैदराबाद ही जीत की लय बरकरार रख सकी। सनराइजर्स ने इससे पिछले मैच में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था।
ये खबर भी पढ़ें: IPL 2024, GT vs LSG Match: लखनऊ की लगातार तीसरी जीत, गुजरात को 33 रन से हराया, यश ठाकुर ने झटके 5 विकेट
हेड टु हेड में हैदराबाद का पलड़ा भारी
पंजाब और हैदराबाद की टीमें जब भी आमने-सामने आई हैं, तब सनराइजर्स टीम का पलड़ा भारी रहा है।
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 22 मुकाबले खेले गए, जिसमें से हैदराबाद टीम ने 15 में सफलता हासिल की।
जबकि 7 में पंजाब किंग्स को 7 मैचों में जीत मिली है। पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच एक ही मैच हुआ था, जिसमें हैदराबाद ने बाजी मारी थी।