हाइलाइट्स
-
दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं
-
हैदराबाद में टॉस महत्वपूर्ण भूमिका होगी
-
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें ज्यादा जीतीं
IPL 2024 SRH vs MI Match: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आठवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच 27 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
हैदराबाद और मुंबई ( IPL 2024 SRH vs MI Match) दोनों ही टीमों को शुरुआती मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद को KKR ने ईडन गार्डन्स में हराया, जबकि मुंबई को गुजरात टाइटंस से अहमदाबाद में शिकस्त दी।
दोनों ही टीमों को अपनी पहली जीत की दरकार है। ऐसे में SRH और MI जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।
आंकड़ों में मुंबई का पलड़ा भारी
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI)के बीच हेड टू हेड मुकाबलों में मुंबई का पलड़ा भारी है।
अब तब आईपीएल में दोनों के बीच 21 मुकाबले हुए हैं। जिसमें से 12 मैचों में मुंबई की टीम ने जीत हासिल की, जबकि 9 मैच में हैदराबाद को सफलता मिली है।
हालांकि सनराइजर्स को होम ग्राउंड में खेलने का फायदा मिल सकता है। यहां टॉस काफी की भूमिका अहम रहने वाली है।
यहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली यानी चेज करने वाली टीम के पक्ष में परिणाम ज्यादा रहे हैं।
विकेट बल्लेबाजों के लिए मुफीद
हैदराबाद स्टेडियम का विकेट सपाट है। यह बल्लेबाजों के लिए काफी मुफीद है। शुरुआत में तेज बॉलर्स भी विकेट निकाल सकते हैं।
बशर्ते ज्यादा जोर लगाएं। हालांकि यहां जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है यहां स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। वहीं हैदराबाद में चेज करने वाली टीमों को ज्यादा सफलता मिली है।
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष में आंकड़े
हैदराबाद के इस मैदान में आईपीएल के अब तक कुल 71 मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 31 तो बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 40 मैच जीते हैं।
ऐसे में जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वो पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकता है। इस मैदान में पहली पारी का एवरेज स्कोर 159 रन है जबकि दूसरी पारी का 148 रन।
यह खबर भी पढ़ें: IPL 2024 MI vs GT Match: साई सुदर्शन फिफ्टी से चूके पर गुजरात से हारी मुंबई इंडियंस
दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या ( कप्तान ), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएट्जी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी , नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड, सूर्यकुमार यादव।
यह खबर भी पढ़ें: IPL 2024 Second phase Schedule: 8 अप्रैल को CSK-KKR से शुरुआत, फाइनल चेन्नई में 26 मई को
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, मार्को यानसन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी। नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जाथवेध सुब्रमण्यन।