IPL 2024 Playoff: CSK और RCB दोनों कर सकती है प्लेऑफ में एंट्री, फैंस को करना होगा बस ये काम

IPL 2024 Playoff: RCB को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सीएसके को कम से कम 18.1 ओवर में रन चेज करना होगा या 18 रन से जीतना होगा।

IPL 2024 Playoff: CSK और RCB दोनों कर सकती है प्लेऑफ में एंट्री, फैंस को करना होगा बस ये काम

IPL 2024 Playoff: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले हॉफ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बेहद खराब खेल का प्रदर्शन किया थ, लेकिन दूसरे हॉफ में आरसीबी ने शानदार वापसी की और एक के बाद एक लगातार पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की।

इसके बाद उनके प्लेऑफ में जानें के चांस बने हुए हैं। आरसीबी को 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लीग का अंतिम मुकाबला खेलना है। वहीं, सीएसके का भी वह आखिरी मुकाबला होगा। अगर सीएसके आखिरी मुकाबले में आरसीबी को हरा देती है तो वह आसानी से प्लेऑफ में जगह बना लेगी।

लेकिन आरसीबी को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो उसे सीएसके के खिलाफ 18.1 ओवर में 180 रन चेज करने होंगे या फिर 180 रन के टारगेट को 18 रन से बचाना होगा, जिसके बाद ही वह प्लेऑफ में जगह बना पाएगी।

इसके अलावा आरसीबी के पास प्लेऑफ में जगह बनाने का एक और ऑप्शन है, चलिए आपको बताते हैं क्या हैं वह दूसरा ऑप्शन जिससे आरसीबी प्लेऑफ में जगह बना सकती है।

https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1789717467394371951

सीएसके के खिलाफ सिर्फ जीत जरूरी

आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उनके फैंस को दुआ करनी होगी कि लखनऊ सुपर जायंट्स अपने दोनों मुकाबले गंवा दे। इसके बाद आरसीबी सीएसके को हराकर अपना नेट रन रेट बेहतर कर ले।

इसके लिए आरसीबी को चेन्नई सुपर किंग्स को 18.1 में 180 रन का टारगेट चेज करना होगा या फिर 180 रन का बचाव 18 या उससे ज्यादा रन से करना होगा तभी वह अपना रन रेट सीएसके से बेहतर कर सकती है।

अगर आरसीबी सिर्फ मैच जीत जाती है और अपना नेट रन रेट सीएसके से बेहतर नहीं कर पाती है तो इस स्थिति में सनराइजर्स हैदराबाद को अपने दोनों मुकाबले हारने होंगे। जिससे सीएसके और आरसीबी दोनों क्वालीफाइ कर सकते हैं।

https://twitter.com/sigma__male_/status/1789903012930162825

हैदराबाद की हार की दुआ

पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें अभी तक 7 मैच में जीत मिली है और वह पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर हैं। वहीं, हैदराबाद का नेट रन रेट भी बेगलुरु से अच्छा है।

अगर कमिंस की कप्तानी में एसआरएच दोनों मुकाबले गंवा देता है तो इसे उनके नेट रन रेट पर भी फर्क पड़ेगा और इसका फायदा सीधा-सीधा आरसीबी को मिल सकता है। बता दें कि अभी तक सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल हुई है।

जबकि दूसरे स्थान राजस्थान रॉयल्स भी क्वालीफाई करने की दौड़ में एक कदम दूर है। जबकि तीसरे और चौथे स्थान के लिए दौड़ रोमांचक बनी हुई है।

https://twitter.com/goldking2022/status/1789712911017148458

सीएसके-आरसीबी दोनों के पास क्वालीफाई के चांस

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबलों ने प्लेऑफ की दौड़ को और भी जबरदस्त बना दिया है। अगर सीएसके और आरसीबी दोनों को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो ऐसे में हैदराबाद और लखनऊ दोनों टीमों को अपने आखिरी दोनों मुकाबले गंवाने होंगे। जिसके बाद ही सीएसके और आरसीबी प्लेऑफ में जगह बना सकती है। बस सीएसके और आरसीबी के फैंस को हैदराबाद और लखनऊ की हार की दुआ करनी होगी।

ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट: सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए ने मारा, दो बार की PCR कॉल, पुलिस जांच में जुटी

ये भी पढ़ें- YSRCP MLA Fight: YSR कांग्रेस पार्टी के विधायक ने लाइन में खड़े वोटर को मारा थप्पड़, पोलिंग बूथ पर मच गया संग्राम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article