हाइलाइट्स
-
हेडमायर के छक्के मार कर राजस्थान को जिताया
-
शिखर की जगह सैम करन ने की पंजाब की कप्तानी
-
राजस्थान रॉयल्स पॉइंट टेबिल में टॉप पर पहुंचा
IPL 2024, PBKS vs RR Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 27वें मुकाबले में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को तीन विकेट से हरा दिया। शनिवार (13 अप्रैल) को मुल्लांपुर के यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में राजस्थान को जीत के लिए 148 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने एक गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह पॉइंट टेबिल में टॉप पर है। वहीं पंजाब किंग्स की यह छह मैचों में चौथी हार है।
हेटमायर के छक्के से जीता राजस्थान
मुकाबले (IPL 2024) के अंतिम ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे। अर्शदीप सिंह के उस ओवर की पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं बना।
फिर शिमरॉन हेटमायर ने तीसरी गेंद पर चौका लगाकर प्रेशर कम कर दिया। हेटमायर ने चौथी गेंद पर दो रन बनाए।
उसके बाद पांचवीं गेंद पर हेटमायर ने छक्का लगाकर राजस्थान को जीत दिला दी।
Shimron Hetmyer seals a thrilling a final-over win for #RR 🥳@rajasthanroyals remain at the 🔝 of the table and are back to winning ways!
Scorecard ▶️ https://t.co/OBQBB75GgU#TATAIPL | #PBKSvRR | @SHetmyer pic.twitter.com/mrPsAHGIon
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2024
राजस्थान के लिए यशस्वी ने बनाए सबसे ज्यादा रन
मैच (IPL 2024) में राजस्थान रॉयल्स के लिए इम्पैक्ट प्लेयर यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे।
वहीं हेटमायर 10 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे। हेटमायर ने अपनी पारी में तीन छक्के और एक चौका लगाया।
तनुष कोटियन ने 24 और रियान पराग ने 23 रनों की पारी खेली। पंजाब की ओर से कगिसो रबाडा और सैम करन ने दो-दो विकेट लिए।
आशुतोष, जितेश और लियाम ने ही बनाए रन
मुकाबले (IPL 2024) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने आठ विकेट पर 147 रन बनाए।
पंजाब के लिए इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा ने 16 गेंदों पर 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
इस दौरान आशुतोष शर्मा ने तीन छक्के और एक चौका लगाया। वहीं जितेश शर्मा ने 29 और लियाम लिविंगस्टोन ने 21 रन बनाए।
बाकी के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। राजस्थान रॉयल्स के लिए केशव महाराज और आवेश खान ने दो-दो विकेट झटके।
वहीं कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट को एक-एक सफलता मिली।
ये खबर भी पढ़ें: IPL 2024 MI vs RCB Match: मुंबई लौटी बड़ी जीत की राह पर, लगातार दूसरी जीत, बेंगलुरु 5वां मैच हारी
सैम करन ने की पंजाब की कप्तानी
इस (IPL 2024) मुकाबले के लिए दोनों टीमों में बड़े बदलाव किए गए। पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन हल्की इंजरी के चलते इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं थी।
धवन की गैरमौजूदगी में सैम करन ने पंजाब किंग्स की कमान संभाली।
दूसरी ओर जोस बटलर और रविचंद्रन अश्विन राजस्थान रॉयल्स के लिए यह मैच नहीं खेलने उतरे। बटलर 100 फीसदी फिट नहीं थे, वहीं अश्विन को हल्की इंजरी थी।
ये खबर भी पढ़ें: IPL 2024, MI vs RCB Match: आईपीएल मैच में अंपायरिंग पर उठे सवाल, इन 4 फैसलों को लेकर बवाल! कोहली भी नाखुश
पंजाब किंग्स और राजस्थान हेड टु हेड
आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 27 मुकाबले खेले गए।
इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 16 और पंजाब किंग्स ने 11 मैचों में जीत हासिल की। जब पिछली बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था, तो राजस्थान रॉयल्स ने चार विकेट से बाजी मारी थी।