IPL 2024 Qualifier: IPL के फाइनल में पहुंची KKR, किंग खान की फैमिली हुई गदगद, सुहाना, अबराम के साथ नजर आए शाहरुख

IPL 2024 Qualifier: फाइनल में पहुंची केकेआर. शाहरुख खान फैमिली के साथ झूमते नजर आए. KKR की जीत के बाद ग्राउंड में नजर आई सुहाना और अबराम

IPL 2024 Qualifier: IPL के फाइनल में पहुंची KKR, किंग खान की फैमिली हुई गदगद, सुहाना, अबराम के साथ नजर आए शाहरुख

IPL 2024 Qualifier: पहले क्वालिफायर मुकाबले में  कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट हरा दिया. इसके साथ ही KKR फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. KKR की टीम चौथी बार IPL के फाइनल में पहुंची है. अब रविवार को फाइनल में उसका मुकाबला क्वालीफायर 2 की विजेता टीम से होगा. केकेआर की जीत पर शाहरुख का जश्न मनाते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

किंग खान की फैमिली हुई गदगद

अपनी टीम को सपोर्ट करने शाहरुख खान अहमदाबाद पहुंचे थे. जहां उनके साथ बेटा अबराम और बेटी सुहाना भी मौजूद थी. मैच के दौरान शाहरुख खान अपनी टीम के लिए तालियां बजाते नजर आए थे. वहीं केकेआर की जीत के साथ ही पूरी खान फैमिली गदगद हो उठी. इस किंग खान की फैमिली जश्न की वीडियो अब वायरल हो रही हैं. 
मैच जीतने के बाद ग्राउंड पर आए नजर

— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) May 21, 2024

केकेआर के फाइनल में पहुंचने के बाद शाहरुख खान की फैमिली बेट अबराम और बेटी सुहाना अहमदाबाद के ग्राउंड पर नजर आए

ऐसा रहा क्वालिफायर मुकाबला

मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए. 160 रन के टारगेट को पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने मात्र 13.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. KKR ने Qualifier1 मैच में SRH को 8 विकेट से हरा दिया. केकेआर की ओर से वेकेंटश और श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी जमाई.इस मैच में  SRH का टाॅप ऑर्डर बुरी तरह फ्लाॅप हुआ. टीम के 39 रन पर 4 विकेट हो गए थे. 

यह भी पढ़ें: नर्सिंग कॉलेज घोटाले मामले में फिर बड़ा खुलासा: एक और सीबीआई इंस्पेक्टर, DSP हुए गिरफ्तार, एजेंसी के 5 अफसर बने आरोपी
SRH की तरफ से केवल राहुल त्रिपाठी (55 रन) फिफ्टी लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे. राहुल के रनआउट होने के बाद टीम लगातार विकेट खोती रही. KKR के मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए और वरुण चक्रवर्ती को 2 विकेट मिले.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article