IPL 2024 Playoff: राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लगातार चौथी जीत हासिल की है. टीम की जीत का सिलसिले ने फैन्स के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के उम्मीदें बरकरार रखी हैं. RCB के 13 मैचों में 12 अंक हो गए हैं. टीम ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स(DC) को 47 रन से हराया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स मात्र 140 रन ही बना सकी. अब RCB का अगला मुकाबला चैन्नई (CSK) से 18 मई शानिवार को होगा.
RCB के लिए प्लेऑफ में जाने के समीकरण
चेन्नई, हैदराबाद(SRH) और लखनऊ (LSG) की हार से ही RCB के लिए प्लेऑफ के दरवाजे खुलेंगे. यदि RCB अपना अंतिम मैच चैन्नई से जीत जाती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे. इसके बाद उसे बाकी टीमों SRH, CSK, LSG की हार का इंतजार करना होगा. टॉप 4 टीमें 16 या उससे ज्यादा अंक के साथ ही प्लेऑफ में पहुंचेंगी. 16 अंक वाला गणित खत्म होने के बाद ही बात 14 अंक के साथ प्लेऑफ (IPL Playoff Scenario For RCB) में पहुंचने वाले गणित पर पहुंचेगी. हालांकि RCB के लिए प्लेऑफ के लिए इस बात की संभावनाएं बेहद कम नजर आ रही हैं.
RCB के लिए रजत पाटीदार की फिफ्टी
मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पहले गेंदबाजी करते हुए जल्दी विकेट चटका दिए. कप्तान डू प्लेसिस 6 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली भी केवल 21 रन बना सके. RCB की खराब शुरुआत को विल जैक्स और रजत पाटीदार ने संभाला. दोनों ने 88 रन की साझेदारी की. इसके बाद विल जैक्स 41 रन बनाकर आउट हो गए.
रजत पाटीदार ने अपना अर्धशतकीय पारी खेली. वें 52 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद महिपाल लोमरोर ने 13 रन बनाए. अंत में कैमरून ग्रीन ने 32 रन बनाकर नाबाद लौटे. आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 187 रन बनाए. दिल्ली की ओर से खलील अहमद और रसिक दार ने 2-2 विकेट हासिल किए.
DC 140 पर सिमटी
जवाब में दिल्ली कैपिटल्स(DC) की शुरुआत खराब रही. अभिषेक पोरेल भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अगली गेंद पर फ्रेसर भी 21 रन बनाकर नाॅन स्ट्राइक एंड पर दुर्भाग्य से रन आउट हो गए. इसके बाद कुमार कुशाग्र भी 2 रन बनाकर आउट हो गए. फिर शाई होप और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला. दोनों ने 56 रन की साझेदारी की. शे होप 29 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद DC के लगातार विकेट गिरते रहे.इसके बाद DC 20 ओवर पूरे खेले बिना ही 140 रन पर ऑल आउट हो गई.