हाइलाइट्स
-
कोलकाता के सुनील नरेन की सेंचुरी काम नहीं आई
-
IPL इतिहास में रन चेज की बराबरी की
-
पॉइंट टेबल में राजस्थान टॉप काबिज
IPL 2024 RR vs KKR Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया।
जोस बटलर की सेंचुरी की बदौलत राजस्थान ने 20 ओवर में 224 रन अचीव कर लिय।
यह IPL इतिहास के सबसे सक्सेसफुल रन चेज की बराबरी है। इससे पहले राजस्थान ने ही 2020 में पंजाब के खिलाफ 224 का टारगेट हासिल किया था।
राजस्थान पॉइंट टेबल में और मजबूत हुई
मैच (IPL 2024) में इस जीत के साथ ही राजस्थान टीम ने पॉइंट्स टेबल में अपना नंबर-1 का ताज बरकरार रखा है।
संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम ने अब तक 7 में से 6 मुकाबले जीते हैं।
इस जीत के साथ अब राजस्थान टीम ने अपनी नंबर-1 की पोजिशन मजबूत कर ली है। दूसरी ओर कोलकाता टीम ने अब तक 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं।
अंतिम गेंद पर जीता राजस्थान, बटलर हीरो बने
ईडन गार्डन्स स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर फिल्डिंग चुनी। कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 223 रन बनाए।
सुनील नरेन ने 56 गेंदों में 109 रन जमाए। जवाब में राजस्थान ने 20 ओवर खेलकर 8 विकेट के नुकसान पर 224 रन बना दिए।
जोस बटलर ने 60 गेंदों में नाबाद 107 रन बनाए और राजस्थान को जीत दिला दी।
बटलर अकेले डटे रहे और टीम को जीत दिलाई
ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले (IPL 2024) में कोलकाता टीम ने 224 रनों का टारगेट सेट किया था,
जिसके जवाब में राजस्थान टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आई।
एक समय टीम ने 186 रनों पर 8 विकेट गंवा दिए थे और जीत के लिए 15 गेंदों पर 38 रनों की जरूरत थी।
उस समय जोस बटलर क्रीज पर थे और उन्होंने हार नहीं मानी। बटलर ने अकेले के दम पर राजस्थान को मैच जिताया।
साथ ही उन्होंने अपना भी शतक पूरा किया। बटलर ने 60 गेंदों में नाबाद 107 रनों की पारी खेली। जिसमें 6 छक्के और 9 चौके शामिल हैं।
बटलर और पॉवेल ने 57 रन की पार्टनरशिप की
मुकाबले (IPL 2024) में बटलर के अलावा राजस्थान ने रियान पराग ने 14 गेंद पर 34 रन बनाए। आखिर में रोवमैन पॉवेल ने 13 गेंदों पर 26 रन जड़े।
बटलर और पॉवेल के बीच 27 गेंदों पर 57 रनों की पार्टनरशिप हुई। दूसरी ओर केकेआर के लिए हर्षित राणा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट हासिल किए।
वैभव अरोड़ा को 1 सफलता मिली।
नरेन की तूफानी सेंचुरी काम नहीं आई केकेआर के लिए
मैच (IPL 2024) में कोलकाता टीम के लिए सुनील नरेन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 49 गेंदों पर शतक जड़ दिया।
मैच में नरेन ने 56 गेंदों पर कुल 109 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 13 चौके जमाए। लेकिन नरेन की यह पारी केकेआर के काम नहीं आई।
ये खबर भी पढ़ें: IPL 2024, MI vs RCB Match: आईपीएल मैच में अंपायरिंग पर उठे सवाल, इन 4 फैसलों को लेकर बवाल! कोहली भी नाखुश
आवेश खान ने की किफायदी गेंदबाजी
केकेआर के अंगकृष रघुवंशी ने 30 रन बनाए। दूसरी ओर राजस्थान टीम के आवेश खान ने किफायती गेंदबाजी की और 2 विकेट झटके।
कुलदीप सेन को भी 2 सफलताएं मिलीं। ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिया
ये खबर भी पढ़ें: IPL 2024, PBKS vs RR Match: संजू सैमसन की राजस्थान ने लगाया जीत का पंजा, पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया
अब तक राजस्थान-केकेआर के बीच बराबरी की टक्कर रही
केकेआर और राजस्थान टीमें जब भी आमने-सामने आई हैं, तब फैन्स को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है।
दोनों टीमों के बीच 29 मैच खेले गए हैं। इसमें दोनों टीमों ने बराबर 14-14 मैच जीते हैं7 1 मैच बेनतीजा रहा।