हाइलाइट्स
-
मुंबई-बेंगलुरु मैच में अंपायरिंग पर सवाल उठे
-
विराट कोहली की भी अंपायर से बहस हुई
-
अंपायर कई मौकों पर सही निर्णय देने से चूके
IPL 2024, MI vs RCB Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को सात विकेट से हरा दिया।
11 अप्रैल (गुरुवार) को वानखेड़े स्टेडियम में हुए मैच में मुंबई को जीत के लिए 197 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 15.3 ओवर में हासिल कर लिया।
हालांकि अब इस मुकाबले में अंपायरिंग पर सवाल उठ रहे हैं। बेंगलुरु के बैटर विराट कोहली की अंपायरिंग को लेकर ग्राउंड अंपायर से बहस भी हुई जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
ग्राउंड अंपायर नितिन ने ली थर्ड अंपायर की मदद
इस (IPL 2024) मुकाबले के दौरान खराब अंपायरिंग भी देखने को मिली। अंपायर्स ने कुछ ऐसे फैसले दिए गए, जिस पर सवाल उठ रहे हैं।
आरसीबी की पारी के 17वें ओवर में काफी बवाल हुआ। जसप्रीत बुमराह के उस ओवर में फाफ डु प्लेसिस एक मौके पर पूरी तरह बीट हुए और गेंद विकेटकीपर ईशान किशन के दस्ताने में समा गई।
ईशान ने अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दिया। मुंबई के दोनों रिव्यू बर्बाद हो चुके थे, ऐसे में वह मैदानी अंपायर के फैसले को चुनौती नहीं दे सकती थी।
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) April 11, 2024
थर्ड अंपायर ने अल्ट्रा एज भी चेक किया
मामले को लेकर ग्राउंड अंपायर नितिन मेनन तीसरे अंपायर के पास गए क्योंकि नितिन का मानना था कि गेंद बल्ले से टकराकर ईशान के दस्ताने में गई है।
नितिन यह देखना चाहते थे कि कैच सही से लपका गया है या नहीं। अंपायर रिव्यू के दौरान थर्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने अल्ट्रा एज भी चेक किया।
आईपीएल नियमों के अनुसार फेयर कैच के लिए अंपायर द्वारा लिए गए रिव्यू के दौरान तीसरे अंपायर को अल्ट्रा-एज भी देखने की इजाजत दी गई है।
अंपायर नितिन गलत निर्णय देने से ऐसे बचे
आईपीएल (IPL 2024) की प्लेइंग कंडीशन्स के अपेंडिक्स-D के खंड 2.2.3 में इस बात का उल्लेख है।
अल्ट्रा-एज में पता चला कि गेंद डु प्लेसिस के बल्ले पर नहीं लगी है। ऐसे में डु प्लेसिस आउट होने से बच गए। यदि अंपायर नितिन मेनन ने आउट दिया होता तो डु प्लेसिस जरूर रिव्यू करते क्योंकि गेंद उनके बल्ले से नहीं लगी थी।
…फिर अंतिम ओवर में नो-बॉल विवाद
मुकाबले (IPL 2024) में आरसीबी की पारी के आखिरी ओवर में नो-बॉल कॉल को लेकर भी विवाद हुआर।
आकाश मधवाल ने उस ओवर में दूसरी गेंद हाई फुलटॉस फेंकी, जिसे ऑनफील्ड अंपायर ने लीगल गेंद माना।
बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का मानना था कि ये नो-बॉल है, ऐसे में उन्होंने रिव्यू लिया। ऐसा लग रहा था कि थर्ड अंपायर बल्लेबाज के पक्ष में फैसला सुनाएंगे क्योंकि गेंद कमर से थोड़ी ऊपर रह रही थी।
हालांकि तीसरे अंपायर ने गेंदबाज के पक्ष में फैसला सुनाया। इस फैसले से डगआउट में विराट कोहली भी नाखुश दिखे और उन्होंने फैसले पर हैरानी जताई।
Virat Kohli talking to the Umpires for No ball 🔥#MIvRCB pic.twitter.com/J8BRl3crV4
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) April 11, 2024
अंपायर के चौका नहीं दिए जाने पर भी विवाद
इस मुकाबले (IPL 2024) के दौरान एक मौके पर ग्राउंड अंपायर ने आरसीबी के खाते में चार रन नहीं दिए।
तब रिप्ले में साफ तौर पर दिखा कि मुंबई इंडियंस के फील्डर आकाश मधवाल के हाथ जब बाउंड्री से टच हो रहे थे,
तो ठीक उसी समय उनके शरीर से गेंद का भी संपर्क हो रहा था, लेकिन फिर भी अंपायर ने चौके का इशारा नहीं किया।
यहां भी अंपायर सही निर्णय से चूका
मुंबई इंडियंस की पारी के पहले ओवर में अंपायर ने भूल की। उस ओवर में तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली की दूसरी गेंद वाइड लाइन के भीतर से गुजरी थी,
लेकिन ग्राउंड अंपायर ने गेंद को वाइड बता दिया। रिप्ले देखने पर लगा कि इस गेंद को वाइड देना ठीक नहीं था।