IPL 2024, LSG vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 54वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस को उसी के घर में शिकस्त देने के बाद अब केकेआर का अगला लक्ष्य लखनऊ का इकाना स्टेडियम होगा।
इस सीजन दोनों टीमों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ये इस सीजन का अंतिम मुकाबला रहने वाला है। जिसके बाद कप्तान केएल राहुल चाहेंगे कि वह एलएसजी के फैंस को जीत के साथ विदाई दे।
वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स भी चाहेगी कि लखनऊ को हराकर वह किसी तरह 16 अंकों तक पहुंचे। चलिए एक नजर डालते हैं इकाना स्टेडियम की पिच और दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड पर।
Golden hour, golden man! 🔆 pic.twitter.com/1c3C9DaODT
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 5, 2024
पिच का क्या रहेगा मिजाज
लखनऊ का मैदान आमतौर पर स्पिन गेंदबाजी को सपोर्ट करता है। मगर पिछले कुछ मैचों से यहां पर तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। यहां पर 60 फीसदी विकेट फास्ट बॉलर्स के खाते में जाते हैं, तो वहीं, 40 फीसदी विकेट स्पिनर्स चटकाते हैं।
#KnightsTV | Victory in Mumbai ✅ Off to Lucknow 🛩️
Backbencher stories? Punjabi Travel Playlist? Almost God's Plan? This travel vlog’s got you all covered! 😎 pic.twitter.com/Lp842yQ0wJ
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 5, 2024
फर्स्ट इनिंग में औसत स्कोर 160 रन का रहता है। खास बात यह है कि यहां पर 160 रन या उससे ज्यादा बनाने के बाद लखनऊ ने सिर्फ एक मुकाबला गंवाया है। जबकि मैदान पर दूसरी पारी में औस गिरने के कारण 199 रन तक चेज किए जा सकते हैं।
आपको बता दे कि दोनों टीमों की ताकत उनकी बल्लेबाजी है, तो आज जो भी टीम चेज करेगी वह आसानी से मुकाबला जीत सकती है।
एलएसजी बनाम केकेआर हेड टू हेड
लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल इतिहास में सिर्फ 4 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें 3 मैच लखनऊ और 1 मैच कोलकाता ने जीता है। वहीं, इस सीजन केकेआर को लखनऊ के खिलाफ आईपीएल इतिहास की पहली जीत नसीब हुई थी।
5️⃣0️⃣k heartbeats, 1️⃣ EKANA pic.twitter.com/0VRDuHB02a
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 5, 2024
ये भी पढ़ें- RRR: फैन्स के लिए धमाकेदार खबर, RRR फिर से होगी रिलीज, जानें कब देख सकेंगे फिल्म
ये भी पढ़ें- बीमा कंपनी के हथकंडे फेल: कोविड में ज्यादा वसूली कहकर हॉस्पिटल में इलाज का नहीं किया भुगतान, फिर ऐसे मिला न्याय