हाइलाइट्स
-
मैक्सवेल ने बीच सीजन में RCB को दिया झटका
-
परफॉर्मेंस के दबाव के चलते नहीं खेलेंगे आगे के मैच
-
इस सीजन में 6 में से 3 मैच में जीरो पर हुए आउट
IPL 2024: क्रिकेट के मैदान में दर्शकों जितना आनंद लेते हैं. उसके उलट खिलाड़ियों पर उसका दुगना दबाव होता है. यही दबाव खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को भी प्रभावित करता है. इससे उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है. इस सब की बीच बता दें RCB के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) IPL 2024 के बीच सीजन से बाहर हो गए हैं.
मानसिक और शारीरिक रुप से तैयार होने पर करेंग वापसी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि वे IPL 2024 से कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहे हैं. मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार होने के बाद वे वापसी करेंगे. बता दें कल मैक्सवेल ने हैदराबाद के खिलाफ भी खुद को बाहर रखने की अपील की थी. हालांकि ये अभी साफ नहीं है कि वे कब तक वापसी करेंगे.
IPL 2024 में बल्ले से नहीं किया खास प्रदर्शन
IPL 2024 सीजन के लगभग आधे मैच हो चुके हैं. इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सका. अब तक उन्होंने इस सीजन में 6 मैच खेले हैं. जिसमें वे केवल 32 रन ही बना पाए हैं. इसमें भी वे तीन बार जीरो पर आउट हुए. हालांकि IPL के पहले वे जबरदस्त फॉर्म में थे. उन्होंने आईपीएल के पहले 17 टी-20 मैचों में 42.46 की औसत और185.85 स्ट्राइक रेट से 552 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने दो शतक भी जमाए थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2024, PBKS vs RR Match: संजू सैमसन की राजस्थान ने लगाया जीत का पंजा, पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया
मैक्सवेल का IPL करियर
2012 में मैक्सवेल ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने IPL करियर की शुरूआत की थी. अब तक वे 130 मैचों में 126 पारियों में 25.24 की औसत और 156.40 की स्ट्राइक रेट से 2,751 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 18 फिफ्टी भी लगाई हैं. उनका वेस्ट स्कोर 95 रन है. वहीं वे 77 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 8.31 की इकॉनमी से 35 विकेट भी चटका चुके हैं.