हाइलाइट्स
-
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने 86 रन जमाए
-
दिल्ली के ओपनर चैक और पाेरेल ने जमाई फिफ्टी
-
जीत से दिल्ली के प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम
IPL 2024 DC vs RR Match: दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हरा दिया।
इसके साथ ही दिल्ली ने पिछले मैच में मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया।
इसके अलावा इतना पंत की टीम ने राजस्थान के प्लेऑफ में पहुंचाने का इंतजार भी बढ़ा दिया है।
इस जीत से दिल्ली की प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें फिलहाल कायम हैं।
RR को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अभी एक जीत की जरूरत है।
The home side emerge victorious in tonight's run-fest here in Delhi 💥
And with that win, Delhi Capitals move to number 5⃣ on the Points Table 🔥🔥
Scorecard ▶️ https://t.co/nQ6EWQGoYN#TATAIPL | #DCvRR pic.twitter.com/vQvWMSk5lt
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2024
मुकाबले (IPL 2024 DC vs RR Match) में दिल्ली टीम ने अपने होमग्राउंड पर टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 221 रन बनाए।
जवाब में राजस्थान की टीम 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी।
कप्तान सैमसन की शानदार पारी
मैच (IPL 2024 DC vs RR Match) में राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके ओपनर यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर आउट हुए।
हालांकि इसके बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने 46 गेंदों पर 86 रन जमाए। जिसमें 8 चौके और छह छक्के शामिल हैं।
उन्हें मुकेश कुमार ने शाई होप के हाथों कैच कराया। होप ने बाउंड्री पर संजू का शानदार कैच पकड़ा। सैमसन ने इस सीजन में 5वीं फिफ्टी जमाई।
राजस्थान के रियान पराग ने 27 रन और शिवम दुबे ने 25 रन बनाए।
इम्पैक्ट प्लेयर जोस बटलर (19 रन) को अक्षर पटेल ने बोल्ड कर दिया।
Game of margins! 😮
A splendid catch that raises the 𝙃𝙊𝙋𝙀 for the Delhi Capitals 🙌
Sanju Samson departs after an excellent 86(46) 👏
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #DCvRR pic.twitter.com/rhLhfBmyEZ
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2024
खलील, मुकेश और कुलदीप ने 2-2 विकेट लिए
मुकाबले (IPL 2024 DC vs RR Match) में दिल्ली के लिए खलील अहमद, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए।
इस तिकड़ी की बदौलत दिल्ली ने अपने घर में जीत हासिल की है।
दिल्ली के चैक और पोरेल ने जमाई फिफ्टी
इससे पहले ने पहले बल्लेबाजी की। दिल्ली से ओपनर जैक फ्रेजर-मैगर्क (50 रन) और अभिषेक पोरेल (65 रन) ने अर्धशतक जमाए।
ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत और अक्षर पटेल 15-15 रन बनाकर चलते बने।
अश्विन ने 3 विकेट झटके
राजस्थान के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट झटके। युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट को एक-एक विकेट मिला।