हाइलाइट्स
-
दिल्ली के पोरेल और स्टब्स ने जमाई हाफ सेंचुरी
-
लखनऊ के पूरन और अरशद की फिफ्टी काम नहीं आई
-
डीसी के कप्तान ऋषभ पंत ने 33 रन बनाए
IPL 2024 DC Vs LSG Match: दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 64वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 19 रन से हरा दिया।
दिल्ली की जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स (RR) प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई हो गई है।
दिल्ली 14 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल के 5वें नंबर पर आ गई है। वहीं, लखनऊ 12 अंक के साथ 7वें नंबर पर है। लखनऊ टीम को अगला मैच हर हाल में जीतना ही होगा।
केएल राहुल की टीम 17 मई को मुंबई से खेलेगी।
Make way for the 𝗥𝗮𝗷𝗮𝘀𝘁𝗵𝗮𝗻 𝗥𝗼𝘆𝗮𝗹𝘀 🩷
They become the second team to 𝙌𝙪𝙖𝙡𝙞𝙛𝙮 for the #TATAIPL 2024 Playoffs 🥳
Which 2️⃣ teams will join the race? 🤔
Points Table 👉 https://t.co/3ESMiCruG5@rajasthanroyals pic.twitter.com/5uwWKfTDfc
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2024
अरुण जेटली स्टेडियम में (IPL 2024) रविवार, 14 मई को लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।
दिल्ली ने होमग्राउंड पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में लखनऊ 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन ही बना सकी।
ईशांत शर्मा ने 3 विकेट झटके। अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद और ट्रिस्टन स्टब्स ने एक-एक विकेट लिए।
एक बैटर रनआउट हुआ। LSG के लिए सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ( 61 रन) ने बनाए। अरशद खान ने नाबाद 58 रन बनाए।
दिल्ली की जीत में पोरेल और स्टब्स की शानदार फिफ्टी
मुकाबले (IPL 2024) में दिल्ली के अभिषेक पोरेल ने 33 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 2 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाए।
शाई होप ने 38 और कप्तान ऋषभ पंत ने 33 रन बनाए। नवीन-उल-हक ने 2 विकेट झटके। अरशद खान और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला।
For his eye-catching bowling spell, Ishant Sharma bags the Player of the Match award 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/qMrFfL9gTv#TATAIPL | #DCvLSG pic.twitter.com/sx8iAhH01U
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2024
ये खबर भी पढ़ें: भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम: कप्तान ज्योति सिंह समेत 6 प्लेयर MP की, Pankh Award विनर अदिति भी शामिल; 20 से यूरोप टूर
अब दिल्ली के पास सिर्फ यही एक रास्ता बचा… दुआ करें हार की
ग्रुप स्टेज में दिल्ली के सभी 14 मैच हो गए हैं, जिसमें से उसने 7 में जीत दर्ज की।
पॉइंट्स टेबल में 14 अंक के साथ दिल्ली टीम अब पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ टीम की हार की दुआ करनी होगी।
ये खबर भी पढ़ें: Olympic Shooting Trials: मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल OST में वर्ल्ड रिकार्ड की बराबरी की, विजयवीर ने ट्रायल जीता
हार ने लखनऊ टीम का गणित बिगाड़ा
हालांकि इन सबके बावजूद दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा है। इसका कारण उसका खराब नेट रनरेट -0.377 है. दूसरी ओर लखनऊ टीम का अभी आखिरी मैच बाकी है।
उसने अब तक 13 में से 6 मैच जीते हैं और उसके 12 अंक हैं। लखनऊ 7वें नंबर पर है।
दिल्ली के खिलाफ इस करारी हार ने भी लखनऊ टीम का गणित पूरी तरह से बिगाड़ दिया है। यही कारण है कि आखिरी मैच जीतने के बावजूद लखनऊ टीम का भी प्लेऑफ में जाना मुश्किल है।
इसका कारण भी उसका खराब नेट रनरेट -0.787 है।