हाइलाइट्स
-
हैदराबाद में सीएसके-एसआरएच मैच
-
धोनी की टीम में एक बदलाव होगा
-
हैदराबाद के नाम है हाईएस्ट स्कोर
IPL 2024, CSK vs SRH Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन के 18वें मुकाबले में शुक्रवार, 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होना है।
दोनों टीम के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में यह टक्कर होगी।
Chennai ➡️ Hyderabad Superfast Express! 🥳🚅#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/D4hZLxqHJ8
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 5, 2024
मुकाबले में सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ और SRH की कमान पैट कमिंस ने संभाल रखी है। मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
इस गेंदबाज की होगी प्लेइंग-11 में एंट्री!
इस (IPL 2024) मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर भी निगाहें होंगी।
मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-इलेवन में एक बदलाव किया जाना तय है। बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
ऐसे में शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद एकदश में बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है।
आंकड़ों में चेन्नई का पलड़ा भारी
चेन्नई सुपर किंग्स ने अबतक तीन में से दो मुकाबले जीते हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को तीन में से सिर्फ एक मैच में जीत हासिल हुई है।
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल में अब तक 19 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान सीएसके ने 14 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं सनराइजर्स को सिर्फ पांच मैचों में जीत मिली है।
चेन्नई को लौटना होगा जीत की राह पर
चेन्नई की टीम को पिछले मैच (IPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब धोनी की टीम को जीत की राह पर लौटना ही होगा।
हालांकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और उनके ओपनर जोड़ीदार रचिन रविंद्र को स्पिनर्स की गेंदों से बचना होगा। दिल्ली के खिलाफ वे चेन्नई के ये दोनों ओपनर गच्चा खा गए थे।
महेंद्र सिंह धोनी ने जरूर पिछले मैच में अपना पुराना फिनिशिर फॉर्म दिखाते हुए 16 गेंद में 37 रन बनाए थे। हालांकि धोनी के जल्द बैटिंग के लिए आने की संभावना बहुत कम है क्योंकि धोनी शिवम दुबे और समीर रिजवी को फिनिशर की भूमिका निभाते देखना चाहते हैं।
हेनरिक क्लासेन पर सबकी निगाहें
उधर, मैच (IPL 2024) में सनराइजर्स हैदराबाद को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा।
उसके बल्लेबाजों ने मुंबई के खिलाफ दूसरे मैच में आईपीएल के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर बनाया था। हालांकि, हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल अभी तक खासा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहली बार सनराइजर्स के बल्लेबाज नाकाम रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: IPL 2024 GT vs PBKS Match: रायपुर के शशांक सिंह ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब को दिलाई जीत
हैदराबाद को गेंदबाजी में करना होगा सुधार
गेंदबाजी में जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे और भुवनेश्वर कुमार महंगे साबित हुए हैं। भुवनेश्वर ने नई गेंद से निराश किया है और तीन मैचों में तीन ही विकेट ले सके हैं।
कप्तान पैट कमिंस ने आठ रन प्रति ओवर की दर से रन दिए हैं, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें: Pant fined IPL 20 24 : स्लो ओवर रेट के लिए DC के कप्तान ऋषभ पर 24 लाख का फाइन
दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स : रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ ( कप्तान ), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना/ शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर।
सनराइजर्स हैदराबाद : मयंक अग्रवाल/वॉशिंगटन सुंदर, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस ( कप्तान ), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट।