हाइलाइट्स
-
कप्तान ऋतुराज और रचिन की आतिशी पारी
-
IPL 2024 में मेजबान टीम की लगातार 7वीं जीत
-
चेन्नई के सभी बल्लेबाज जमकर चले
IPL 2024 CSK vs GT Result: पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग-2024 (IPL 2024) में मंगलवार को दूसरी जीत दर्ज की। चेन्नई ने गुजरात को 64 रन से हराया। यह टूर्नामेंट में मेजबान टीम की लगातार सातवीं जीत है।
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 206 रन बनाए। जबाव में गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी।(IPL 2024 CSK vs GT Result)
इससे पहले गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया।
चेन्नई की ओपनिंग जोड़ी ने 62 रन की पार्टनरशिप
चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत शानदार रही। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने आक्रामक बल्लेबाजी की।
और दोनों ने पहले विकेट ने लिए 62 रन की पार्टनशिप की। रचिन ने 6 चौके और तीन छक्कों से सजी 46 रन की पारी खेली।
रचिन ने 20 गेंदों का सामना किया। ऋतुराज ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की। उन्होंने 36 गेंदों में 46 रन बनाए। जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल है।(IPL 2024 CSK vs GT Result)
शिवम दुबे ने 23 गेंदों में जमाए 51 रन
इसके बाद आंजिक्या राहणे ने 12 गेंदों पर 12 रन, समीर रिजवी ने 6 गेदों में 14 रन बनाए। इसी बीच शिवम दुबे ने रन गति को बरकरार रखते हुए 23 गेंदों में 51 रन ठोंक दिए।
शिवम ने 5 छक्के और 2 चाके जमाए। बाद में बाकी कसर डेलर मिचेल और रवींद्र जडेजा ने पूरी कर दी।
मिचेल ने 20 गेदों में 24 और जडेजा ने तीन गेंदों में 7 रन बनाए और दोनों अंत तक नॉटआउट रहे।
गुजरात के राशिद खान को मिलीं दो सफलताएं
चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजों की आक्रामकता के सामने गुजरात के गेंदबाज ज्यादा कुछ नहीं कर सके।
गुजरात के लिए राशिद खान ने दो, साई किशोर, स्पेंसर जोनसन और मोहित शर्मा को एक-एक विकेट मिला।
गुजरात के दोनों प्रमुख तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह ओमरजई और उमेश यादव को कोई सफलता नहीं मिली।
गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही
चेन्नई की तुलना में गुजरात की बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके तीन विकेट 55 रन पर गिर गए।
कप्तान शुभमन गिल केवल 8 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। ऋद्धिमान साहा भी 21 रन ही बना सके। पिछले मैच में जिताऊ पारी खेलने वाले साई सुदर्शन ने 31 गेंदों में 37 रन बनाए।
विजय शंकर ने 12 गेंदों में 12 रन, डेविड मिलर ने 16 गेंदों पर 21 रन बनाए। ऑलराउंर ओमरजई 10 गेंदों पर 11 रन बनाकर चलते बने।
इसके बाद उमेश यादव (10) को छोड़ कोई बैटर नहीं चला। राहुल तेवतिया ने 6, राशिद खान ने एक बनाया। उमेश और स्पेंसर जोनसन (5) नाबाद रहे।
चाहर, रहमानऔर देशमुख ने लिए दो-दो विकेट
चेन्नई के लिए दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशमुख ने दो-दो विकेट और डेरल मिचेल और मेथीशा पाथिराना के खाते में एक-एक विकेट आया।
यह खबर भी पढ़े: IPL 2024 Second phase Schedule: 8 अप्रैल को CSK-KKR से शुरुआत, फाइनल चेन्नई में 26 मई को
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरेल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, मुस्ताफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे।
गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशीद खान, उमेश यादव, आर साई किशोर, मोहित शर्मा और स्पेंसर जॉनसन।
यह खबर भी पढ़े: IPL 2024, SRH vs MI Match: हैदराबाद और मुंबई को पहली जीत की दरकार, chasing team का रहा पलड़ा भारी
IPL 2024: 27 मार्च का मुकाबला
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) vs मुंबई इंडियंस (MI), हैदराबाद, शाम 7.30 बजे