हाइलाइट्स
-
IPL 2024 में दोनों ने शुरुआती मैच जीते
-
CSK व GT दोनों टीमों के नए कप्तान
-
दोनों टीमें पिछली बार फाइनल खेलीं
IPL 2024 CSK vs GT Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 7वां मुकाबला मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) की बीच खेला जाएगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
GTvsCsk: आईपीएल में आज होगी नए कप्तानों की भिड़ंत, देखने मिलेगा 2023 के फाइनल का रोमांच!@IPL @ChennaiIPL @gujarat_titans #GTvsCSK #CSKvsGT #GujaratTitans #ChennaiSuperKings #IPL #IPL2024 #Cricket #cricketnews #CricketTeam #CricketFever #IPLNews #CSK #GT pic.twitter.com/Qcbwm9tjmI
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 26, 2024
यहां बता दें, मेजबान सीएसके गत वर्ष की चैंपियन है और गुजरात टाइटंस रनरअप है। इस मैच में सीएसके की जीत की संभावनाएं ज्यादा हैं।
हालांकि नए कप्तान शुभमन गिल की टीम छुपे रुस्तम है और उलटफेर करने में माहिर है। इसलिए गुजरात को कमतर आंकना सीएसके के लिए मुश्किल हो सकता है।
CSK और GT अपने पहले मुकाबले जीत चुकी है
दोनों टीमों का इस सीजन में यह दूसरा मैच होगा। दोनों ने ही ओपनिंग मैच में जीते हैं। CSK ने अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और GT ने मुंबई इंडियंस (MI) को हराया है।
CSK लीग की सबसे सफल टीमों में शामिल है। टीम पांच बार की चैंपियन है और कुल 10 फाइनल खेले हैं। टीम ने 16 में से 14 सीजन खेले और महज 2 बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी।
दूसरी ओर गुजरात ने 2022 में पहली बार IPL आगाज किया और चैंपियन बनी। टीम पिछले सीजन में रनर-अप रही है।
आंकड़ों में GT भारी पर होम ग्राउंड में CSK का रिकॉर्ड बेहतर
आंकड़ों में गुजरात, चेन्नई पर भारी रही है। अब तक IPL में दोनों के बीच 5 मैच खेले गए, 3 में गुजरात और 2 में चेन्नई को जीत मिली है।
खास बात ये कि चेन्नई ने दोनों मैच प्लेऑफ में जीते, जबकि गुजरात ने तीनों मैच लीग स्टेज में जीते। CSK और GT के बीच चेन्नई में एक मैच खेला गया।
इसे CSK ने 15 रन से जीता था। यानी सीएसके का होम ग्राउंड में गुजरात के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है।
मुस्तफिजुर रहमान CSK के टॉप विकेटटेकर
चेन्नई के लिए पहले मैच में जीत के हीरो मुस्तफिजुर रहमान रहे थे। उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे। वह इस सीजन टीम के टॉप विकेट टेकर हैं और रचिन रवींद्र (37) टॉप रन स्कोरर हैं।
नए कप्तान आमने-सामने
चेन्नई और गुजरात दोनों टीमों की कप्तानी इस बार नए प्लेयर को मिली। महेंद्र सिंह धोनी ने CSK की कप्तानी छोड़ी और ऋतुराज गायकवाड़ कमान संभाल रहे हैं। दूसरी ओर गुजरात ने हार्दिक पंड्या को रिलीज किया, जिसके बाद शुभमन गिल टीम के नए कप्तान हैं।
पिच से स्पिनर्स को मिलेगी मदद
चेन्नई के MA चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित रही है। यहां बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन एक बार टिकने के बाद बड़ी पारी खेली जा सकती है।
CSK ने इस मैदान पर अब तक 65 मैच खेले, 46 में टीम को जीत मिली, जबकि 18 में हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान 1 मैच टाई भी रहा।
यह खबर भी पढ़ें: IPL 2024 MI vs GT Match: साई सुदर्शन फिफ्टी से चूके पर गुजरात से हारी मुंबई इंडियंस
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल/मोईन अली, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे/शार्दूल ठाकुर।
इम्पैक्ट प्लेयर : शिवम दुबे।
यह खबर भी पढ़ें: IPL 2024 Second phase Schedule: 8 अप्रैल को CSK-KKR से शुरुआत, फाइनल चेन्नई में 26 मई को
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह ओमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर/शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन।
इम्पैक्ट प्लेयर : मोहित शर्मा।