IPL 2024, CSK vs PBKS: आईपीएल 2024 का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (IPL 2024 CSK vs PBKS) के बीच खेला जाएगा। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए पंजाब किंग्स को आज हर हाल में जीत जरूरी होगी, तो वहीं, रुतुराज की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन भी मिला-जुला रहा है और चौथे स्थान पर जगह बना रखी हैं।
सीएसके के लिए खास बात यह है कि चेन्नई यह मुकाबला अपने होम ग्राउंड में खेलेगी, जहां उन्हें हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं है। चलिए मैच से पहले आपको बताते हैं दोनों टीमों के बीच कैसा रहा है रिकॉर्ड।
CSK-PBKS हेड टू हेड
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (IPL 2024 CSK vs PBKS) के बीच आईपीएल इतिहास में कुल 28 बार आमना-सामना हुआ है। इसमें 15 मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी है, तो 13 मैचों में पंजाब किंग्स ने परचम लहराया है।
अभी तक दोनों टीमों के बीच मुकाबला लगभग बराबरी का रहा है। वहीं पिछले पांच मुकाबलों की बात कि जाए तो इसमें पलड़ा पंजाब किंग्स का भारी है।
Walking down the Wallajah Road! 🥳
Are you match ready, Anbuden! 🙌💪🏻#CSKvPBKS #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/BCyxCe7Izc
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 1, 2024
पंजाब ने पिछले पांच में से 4 में जीत दर्ज की है, जबकि इसमें से एक मैच पंजाब ने सीएसके (IPL 2024 CSK vs PBKS) के खिलाफ इसी सीजन में जीता था। अब यहां से देखना होगा कि आज का मुकाबला एक बार फिर पंजाब जीतने में कामयाब हो पाती है या फिर येलो आर्मी जीत की लय प्राप्त करेगी।
चेपॉक स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
पिछला मैच चेपॉक पर चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था। जिसमें सीएसके (IPL 2024 CSK vs PBKS) के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 98 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। जबकि गेंदबाजी में तुषार देशपांडे ने कहर बरपाया था।
Endrendrum our 𝐍𝐚𝐲𝐚𝐠𝐚𝐧! 😍😎#SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi #TATAIPL2024 #CSKvPBKS #Thala #Dhoni #ThalaForAReason pic.twitter.com/zgcTjHs7oE
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 1, 2024
जिसके बाद येलो आर्मी ने ऑरेंज आर्मी के खिलाफ 78 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। पिच पर ज्यादातर गेंदबाजों का बोलबाला रहता है, मगर मैदान पर ओस आने के यह पैतरा बिल्कुल उलटा पड़ जाता है बल्लेबाजी आसान हो जाती है।
जिसके कारण इस मैदान पर अक्सर टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं, लेकिन मैदान पर ओस नहीं आने पर दूसरी पारी में गेंदबाजों को खेल पाना काफी मुश्किल होता है, जैसा की सनराइजर्स और सीएसके के मैच के बीच देखने को मिला था।
ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: वर्ल्ड कप के लिए IPL की इन 3 टीमों के खिलाड़ी सबसे ज्यादा, 2 टीमों का 1 प्लेयर भी शामिल नहीं
ये भी पढ़ें- LPG Cylinder Price: 1 मई से एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, कंपनियों ने दाम में किया बदलाव; यहां जानें नए रेट