IPL 2023: RCB फैंस के लिए बड़ी खबर, धाकड़ ऑलराउंडर टीम में शामिल, बैट और गेंद दोनों से मचाता है धमाल

IPL 2023: RCB फैंस के लिए बड़ी खबर, धाकड़ ऑलराउंडर टीम में शामिल, बैट और गेंद दोनों से मचाता है धमाल

IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है। नए सीजन से पहले लीग की धकाड़ टीम में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की खेमे में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है । न्यूजीलैंड के आल राउंडर माइकल ब्रेसवेल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सत्र के लिये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) टीम में इंग्लैंड के चोटिल बल्लेबाज विल जैक्स की जगह लेंगे। जैक्स को पिछले साल दिसंबर में खिलाड़ियों की नीलामी में आरसीबी ने 3.2 करोड़ रूपये में खरीदा था। इस महीने के शुरू में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड के दूसरे वनडे के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए वह चोटिल हो गये थे।

आईपीएल के शनिवार को एक बयान के अनुसार, ‘‘आरसीबी ने न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल से करार किया है जो टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में इंग्लैंड के बल्लेबाज विल जैक्स की जगह लेंगे। ’’ इसके मुताबिक, ‘‘जैक्स चोट के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल पायेंगे, उन्हें फ्रेंचाइजी ने 3.2 करोड़ रूपये में खरीदा था। उनकी जगह शामिल होने वाले ब्रेसवेल ने 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर 113 रन बनाये हैं और 21 विकेट झटके हैं। वह आरसीबी से अपने एक करोड़ रूपये के ‘बेस प्राइस’ में जुड़ेंगे। ’’

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password