IPL-2022 : इस साल से वीवो की जगह,भारत का यह समूह बना IPL का स्पोंसर

IPL-2022 : इस साल से वीवो की जगह,भारत का यह समूह बना IPL का स्पोंसर IPL-2022: From this year instead of Vivo, this group of India became the sponsor of IPL

IPL-2022 : इस साल से वीवो की जगह,भारत का यह समूह बना IPL का स्पोंसर

नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े व्यवसाय समूह में से एक टाटा समूह इस साल से चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो की जगह आईपीएल का प्रायोजक होगा । आईपीएल की संचालन परिषद ने मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला किया । आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने पीटीआई को बताया ,‘‘ हां , टाटा समूह अब आईपीएल का प्रायोजक होगा ।’’

वीवो ने 2018 से 2022 तक आईपीएल के प्रायोजन अधिकार 2200 करोड़ रूपये में खरीदे थे लेकिन गलवान घाटी में 2020 में भारत और चीन के बीच सैन्य टकराव के बाद वीवो ने एक साल का ब्रेक लिया था । उसकी जगह ड्रीम 11 प्रायोजक था । वीवो 2021 में फिर प्रायोजक बना हालांकि अटकलें लगाई जा रही थी कि वे उचित बोली लगाने वाले को अधिकार का हस्तांतरण करना चाहते हैं और बीसीसीआई ने इसका समर्थन किया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article