IPL 2022: देशभर में जहां पर कोरोना की सक्रियता बढ़ती जा रही है और लगातार कोरोना के मामले मिलने लगे है वहीं पर इधर खेल के सबसे बड़े टूर्नामेंट आईपीएल में भी कोरोना ने एंट्री कर ली है जहां पर कोरोना के दो मामले मिलने के बाद बड़ा बड़ा फैसला लिया गया है जिसके चलते अब दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला मैच पुणे की जगह मुंबई में कराया जाएगा।
दिल्ली के 2 सदस्य मिले थे पॉजिटीव
आपको बताते चलें कि, हाल ही में दिल्ली के ऑलराउंडर मिचेल मार्श और दो स्टाफ मेंबर्स के पॉजिटिव मिलने की खबर मिली थी। जिसके बाद सभी खिलाड़ियों का टेस्ट किया गया। जिसके बाद सतर्कता बरतते हुए आगामी दिन होने वाले मैच का वेन्यू बदल दिया गया वहीं पर खिलाड़ियों और सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट आना अभी बाकी है। बताया जा रहा है कि, दिल्ली टीम के कम से कम 12 खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही मैच किए जाने की बात कही गई है।
इन सदस्यों की रिपोर्ट आई थी पॉजिटीव
आपको बताते चले कि, दो दिन पहले 16 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ मैच से पहले हुए कोरोना टेस्ट में दिल्ली टीम के फिजियो पैट्रिक फराहर्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी तो वहीं पर दिल्ली के खिलाड़ी मिचेल मार्श का एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आया था। जिसके बाद टीम के सभी खिलाड़ियों का टेस्ट किया गया था।