IPL 2020 KKR vs SRH: केकेआर और एसआरएच के बीच भिड़ंत, देखें खिलाड़ियों की लिस्ट

IPL 2020 KKR vs SRH:  केकेआर और एसआरएच के बीच भिड़ंत, देखें खिलाड़ियों की लिस्ट

आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन का आज आठवां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच अबु धाबी में खेला जाएगा। यह पहला मौका होगा, जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। हालांकि इस सीजन के पहले मुकाबले में हैदराबाद को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, केकेआर (KKR) भी अपने पहले मुकाबले में मुंबई से हारा था।

वहीं पिछले चार मुकाबले की बात करें तो हैदराबाद और कोलकाता के बीच बराबरी का मुकाबला रहा है। दोनों टीमों ने 2-2 मैच अपने नाम किए हैं। आईपीएल में कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रह चुकी है। वहीं, हैदराबाद ने भी अब तक दो बार (2016, 2009) में फाइनल खेला और जीत हासिल की।

सनराइजर्स हैदराबाद खिलाड़ी

डेविड वार्नर (कप्तान), बावंका संदीप, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, टी नटराजन, रिद्धिमान साहा, जेसन होल्डर, बिली स्टेनलेक, फैबियन एलेन, विराट सिंह, बेसिल थम्पी, के खलील अहमद, संजय यादव, अब्दुल समद, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्दार्थ कॉल, मोहम्मद नबी, शाहबाज नदीम।

कोलकाता नाइट राइडर्स खिलाड़ी

दिनेश कार्तिक (कप्तान), शुभमन गिल, सुनील नारायण, पैट कमिंस, सिद्धेश लाड, क्रिस ग्रीन, प्रिसिध कृष्णा, लॉकी फर्ग्यूसन, रिंकू सिंह, अली खान, कमलेश नागरकोटी, टॉम बैंटन, वरुण चक्रवर्ती, मणिमरन सिद्धार्थ , नितीश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, निखिल नाइक, शिवम मावी, कुलदीप यादव, संदीप वारियर, राहुल त्रिपाठी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article