KKR vs RCB IPL 2020: टॉप 4 में जगह मजबूत करने की जंग, आज बैंगलौर से हार का बदला लेने उतरेगी कोलकाता

Image source: Indianpremierleague(@IPL)
KKR vs RCB IPL 2020 Live Score Updates: इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2020 ) का आज 39वां मैच है। आज कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR ) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Rcb) के बीच मुकाबला हो रहा है। मैच शाम 7.30 बजे अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में शुरू हो गया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच अबु धाबी में खेला जा रहा है। कोलकाता ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। केकेआर में दो बदलाव हुए हैं। टीम में टॉम बेंटन और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई। आंद्रे रसेल और शिवम मावी को बाहर किया। वहीं, आरसीबी में एक बदलाव हुआ। शाहबाज अहमद की जगह मोहम्मद सिराज को मौका मिला। इस सीज़न में दोनों टीमें दोबारा एक दूसरे के आमने-सामने आएंगी। हालांकि इससे पहले जब दोनों टीमों के बीच मैच हुए था तो बैंगलोर ने बाजी मारी थी और कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा था।
प्वॉइंट टेबल की बात करें तो
बैंगलोर फ्रेंचाइजी 9 में से 6 मैच जीतकर प्वाइंट्रस टेबल में तीसरे स्थान पर है। तो वहीं, कोलकाता की बात की जाए तो वो 9 में से 5 मुकाबले जीतकर पांचवें स्थान पर हैं। हालांकि अब तक विराट कोहली की टीम का इस सीजन में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन ( Playing 11 )
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
देवदत्त पडिकल, आरोन फिंच, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), विराट कोहली, गुरकीरत सिंह मान, वाशिंग्टन सुंदर, क्रिस मॉरिस, शाहबाज़ अहमद, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल/टॉम बैंटन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), पैट कमिंस, शिवम मावी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती।
0 Comments