DC vs RR, IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेंगे राजस्थान के रॉयल्स, देखें आज किसका पलड़ा भारी

Image source: Indianpremierleague(@IPL)
DC vs RR Live Score Updates: इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2020 के 13वें सीजन का आज 30वां मैच है। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला है। आज दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।
इस सीजन में जब दिल्ली और राजस्थान के बीच मुकाबला हुआ था तब दिल्ली की टीम ने जीत अपने नाम की थी। दिल्ली ने स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को 46 रन से हराया था। दिल्ली की टीम अब भी शानदार फॉर्म में है।
दिल्ली कैपिटल्स के नाम 5 जीत और राजस्थान के नाम 3 जीत
दिल्ली कैपिटल ने अब तक IPL में 7 मैच खेले हैं जिनमें से उसे 5 में जीत जबकि 2 मैचों में हार मिली है। वहीं राजस्थान रॉयल्स को 7 मैचों में से अभी तक सिर्फ 3 मैचों में जीत नसीब हुई है और 4 मैच वो गवां भी चुकी है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स अपनी पूरी कोशिश करेगा कि वो किसी तरह जीत हासिल कर अंक तालिका में ऊपर पहुंच सके।
क्या कहती हैं प्वाइंट टेबल
IPL रिकॉर्ड की बात करें, तो राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 21 मुकाबले (2008-2019) हो चुके हैं। इस मुकाबलों में से राजस्थान ने 11 और दिल्ली ने 10 में जीत हासिल की है। वहीं, वर्तमान प्रदर्शन की बात करें तो प्वाइंट टेबल में दिल्ली 2रे स्थान पर है, जबकि राजस्थान 7वें पायदान पर है।