IPL 2020 DC vs KXIP: IPL का दूसरा मुकाबला आज, मौदान में उतरेंगे दिल्ली-पंजाब के दिग्गज

आज आईपीएल के 13वें सीजन का दूसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेल जाएगा। भारतीय समयानुसार आज शाम 7.30 बजे मैदान में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) आमने सामने होंगे।
रविवार को खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ पलड़ा भारी रहेगा। रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा और अक्षर पटेल जैसे अनुभवी स्पिनरों की मौजूदगी के कारण दिल्ली कैपिटल्स (DC) आज पंजाब पर भारी पड़ सकता है।
KXIP vs DC: आंकड़े ये कहते हैं
अब तक दोनों टीमों के बीच 24 मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें से किंग्स इलेवन पंजाब ने 14 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली ने 10 में बाजी मारी। पिछले पांच मुकाबलों की बात करें, तो पंजाब की टीम ने चार मैच जीते है। दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच में दिल्ली की टीम भारी पड़ी थी।
0 Comments