DC vs CSK, IPL 2020: आज दिल्ली और चैन्नई की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला, जानें कहां हो रहा मैच

Image source: Indianpremierleague(@IPL)
DC vs CSK Live Score Updates: इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2020 ) के 13वें सीजन का आज 34वें मैच है। चैन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले करेगा बैटिंग। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कुशल कप्तानी से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला होगा।
आज का मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगा। मौजूदा सीजन में दूसरी बार दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी। इससे पहले दिल्ली ने चेन्नई को 44 रन से हराया था। दुबई में खेले गए उस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को पछाड़ा था।
दिल्ली ने खेले अब तक 8 मैच
दिल्ली ने अब तक 8 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 6 में जीत मिली है। जबकि 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स 12 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है।
चैन्नई की झोली में सिर्फ 3 जीत
जबकि CSK को 8 में से 3 में जीत मिली है वहीं 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। CSK अंक तालिका में छठे स्थान पर है।
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग XI: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, तुषार देशपांडे, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्त्जे
दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमायर, कागिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, कीमो पॉल, डेनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एनरिक नॉत्जे, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), अवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव।
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग XI: सैम कुरेन, फाफ डुप्लेसी, शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान) रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, पीयूष चावला, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, अंबाती रायडू, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, रुतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा।