CSK vs RR IPL 2020: एक बार फिर आमने-सामने राजस्थान-चेन्नई, दोनों टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति

Image source: Indianpremierleague(@IPL)
CSK vs RR IPL 2020 Live Score Updates: इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2020 ) के 13वें सीजन का आज 37वां मैच है। आज चेन्नई सुपरकिंग्स CSK और राजस्थान रॉयल्स RR के बीच मुकाबला हो रहा है। मैच शाम 7.30 बजे अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कुशल कप्तानी से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और स्टीव स्मिथ ( Steve Smith ) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ( RR ) का मुकाबला शुरू हो चुका है। गौरतलब है कि चेन्नई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। टॉस के लिए मैदान में उतरते ही चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। धोनी के अलावा रोहित शर्मा ने 197, सुरेश रैना ने 193, दिनेश कार्तिक ने 191 और विराट कोहली ने 186 मैच खेले हैं।
The Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi will host Match 37 of #Dream11IPL 2020 when #CSK face #RR today.
Preview by @ameyatilak https://t.co/MEg19Xm9VM #Dream11IPL pic.twitter.com/vUxm1fXgQD
— IndianPremierLeague (@IPL) October 19, 2020
चेन्नई और राजस्थान ने अब तक 9-9 मैच खेले हैं, जिनमें दोनों को महज 3-3 मैचों में जीत मिली है। वहीं अगर पॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो चेन्नई सातवें और राजस्थान आखिरी यानी आठवें नंबर पर है। अगर अस मैच को जीत लिया तो दोनों ही टीमें प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीद रखती हैं। जो टीम इस मैच में हारेगी, उसका प्ले-ऑफ में पहुंचना बहुत मुश्किल हो जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच करो या मरो जैसी स्थिति का हो गया है।
ये हैं संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK)
IPL 2020 CSK vs RR: शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, फाफ डू प्लेसिस, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), सैम कर्रन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।
राजस्थान रॉयल्स
IPL 2020 CSK vs RR: जोस बटलर (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल/रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), रियान पराग, महिपाल लोमरोर, टॉम लोमरोर, टॉम कर्रन, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस अय्यर, जयदेव उनादकट/ वरुण एरोन।
0 Comments