IPL 2020: MI vs CSK मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला आज

मुंबई: क्रिकेट के दिवानों के लिए आज का दिन बहुत खास है, क्यूंकि आज से आईपीएल की शुरूआत हो जाएगी। इस बार (IPL) यूएई में इंडियन टी20 लीग 2020 हो रहा है। पहला मुकाबला मुंबई बनाम चेन्नई के बीच खेला जाएगा।
भारत में कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार यूएई में यह टूर्नामेंट हो रहा है। यह मैच आबू धाबी में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे भारत के ज्यादातर खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने इस साल 15 मार्च को कोरोना संक्रमण फैलने के कारण लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रद्द हुए भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे के बाद कोई मैच नहीं खेला है। यानी करीब पांच महीने बाद जब भारत के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय दिग्गजों के साथ मैदान में उतरेंगे तो देश के क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच की जबरदस्त डोज मिलेगी।
सात कॉमेंटेटर्स सदस्यों की कॉमेंट्री टीम घोषित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI ने सात कॉमेंटेटर्स (IPL Commentators) को फाइनल किया है। बता दें कि इस टीम में सुनील गावस्कर, लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन, मुरली कार्तिक, दीप दासगुप्ता, अंजुम चोपड़ा, रोहन गावसकर और हर्षा भोगले शामिल हैं।