IPhone Satellite Connectivity Feature: अब आईफोन यूजर्स को मिलेगी 3 साल तक मुफ्त सैटेलाइट कनेक्टिविटी, जानिए नया फीचर

IPhone Satellite Connectivity Feature : एप्पल कंपनी आईफोन 14 यूजर्स के लिए 1 और साल तक सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर मुफ्त देने जा रही है।

IPhone Satellite Connectivity Feature: अब आईफोन यूजर्स को मिलेगी 3 साल तक मुफ्त सैटेलाइट कनेक्टिविटी, जानिए नया फीचर

IPhone Satellite Connectivity Feature : स्मार्ट फ़ोन निर्माता कंपनी एप्पल ने हाल ही में लॉन्च हुए आईफोन 14 यूजर्स के लिए नयी घोषणा कर दी है। एप्पल कंपनी आईफोन 14 यूजर्स के लिए 1 और साल तक सैटेलाइट कनेक्टिविटी इमरजेंसी SOS फीचर मुफ्त देने जा रही है।

बता दें कंपनी ने पिछले साल सितंबर महीने में आईफोन 14 सीरीज की घोषणा के समय सैटेलाइट के माध्यम से 2 साल के लिए मुफ्त आपातकालीन SOS सेवा देने की बात कही थी।

आपको बता दें यह फीचर आईफोन 14 यूजर्स को सेलुलर कनेक्टिविटी के बिना किसी क्षेत्र में इमरजेंसी सर्विसेज से कनेक्ट करने में मदद करता है।

इन यूजर्स को मिलेगी 3 साल की मुफ्त सेवा

एप्पल कंपनी ने पिछले साल आपातकालीन SOS सेवा को 2 साल तक मुफ्त प्रदान करने की घोषणा की थी। जिसके तहत आगामी साल के नवंबर महीने में यह सेवा समाप्त कर दी जाती।

साल 2023 से पहले आईफोन खरीदने वाले यूजर्स को आपातकालीन SOS सेवा का लगभग तीन साल तक लाभ उठा सकतें हैं।

इन देशों में दी जाएगी मुफ्त सेवा

फिलहाल कंपनी ने इस नए फीचर को अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, लक्ज़मबर्ग, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल, स्पेन, और यूनाइटेड किंगडम (UK) जैसे देशों में लॉन्च किया जाएगा।

यह फीचर आईफोन 14 और आईफोन 15 दोनों के लिए लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़ें:

 Career Tips: 12वीं के बाद करें पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई, खुलेंगे ये 3 करियर ऑप्शन

Weather Update: ओडिशा, बंगाल के तटीय जिलों में अगले 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना

Weightloss Morning Smoothie: सर्दियों में इन स्मूदी के सेवन से फटाफट घटेगा वजन, आज ही करें डाइट में शामिल

Chhath Makeup Tips: छठ पूजा पर ऐसे करें खुद को रेडी, कम समय में पाएं ट्रेडिशनल लुक, ये रहे आसान मेकअप टिप्स

Chhattisgarh News: 16 नवंबर को दुर्ग से पटना तक चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, ये रहेगा शेड्यूल

iPhone Satellite Connectivity, Free Satellite Connection, iOS Connects From Space, Satellite Feature, Global Connectivity, iPhone Innovation

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article