iPhone News: iPhone लेकर न सोएं हो सकते हैं बड़ी घटना के शिकार, जानिए Apple ने ऐसा क्यों कहा

iPhone यूजर को फोन चार्ज होते समय फ़ोन के पास नहीं सोना चाहिए, चार्जिंग के दौरान iPhone गर्मी पैदा करता है।

iPhone News: iPhone लेकर न सोएं हो सकते हैं बड़ी घटना के शिकार, जानिए Apple ने ऐसा क्यों कहा

iPhone News: आपने कई बार सुना होगा फोन चार्जिंग पर लगने से ब्लास्ट हो गया या फ़ोन चार्जिंग पर लगाकर पास सोते समय हादसा हो गया।

कई लोगों ने इस पर स्टीडी भी किया है और कहा है कि चार्जिंग होते समय फोन के पास सोना खतरे से खाली नहीं है। ऐसा करना अपने जीवन को रिस्क में डालना है।

यह हादसे का कारण बन सकता है, और साथ ही स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचा सकता है।

बता दें कि Apple ने भी अब इसे लेकर चेतावनी जारी कर दी है। आइए जानते हैं कंपनी ने कौन सी हिदायतें दी हैं।

iPhone बनाने वाली Apple ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यूजर को फोन चार्ज होते समय फ़ोन के पास नहीं सोना चाहिए।

इसमें खासकर उन लोगों के लिए चेतावनी दी गई है जिनको फोन चार्जिंग पर लगाकर इस्तेमाल करने या ऐसी ही हालत में उसके पास सो जाने की आदत है। यह चेतावनी एपल के ऑनलाइन यूजर गाइड में दी गई है।

ऐसी जगहों पर चार्ज करें फ़ोन

iPhone को केवल ऐसे वातावरण में चार्ज करना चाहिए जिसमें हवा आने-जाने की सुविधा हो, और फोन के नीचे कोई फ्लैट सरफेस हो

जैसे टेबल आदि। यानि कि फोन को किसी कंबल, चादर या अन्य किसी ऐसी चीज, या शरीर पर रखकर चार्ज नहीं करना चाहिए।

चार्जिंग के दौरान निकलता है हिट

एडवाइजरी में कहा गया है कि चार्जिंग के दौरान iPhone गर्मी पैदा करता है।

अगर इस गर्मी को निकलने की जगह नहीं मिलती है तो इससे जलने, या आग लगने का खतरा पैदा हो सकता है और इसी कारण फ़ोन ब्लास्ट हो जाता है।

तकिए के निचे नहीं रखना चाहिए फ़ोन

एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि तकिए के नीचे रखकर फोन चार्ज करना सबसे घातक हो सकता है।

यह कंपनी ने फोन चार्ज करने का सबसे असुरक्षित तरीका बताया है।

इतना ही नहीं iPhone, पावर एडेप्टर, और वायरलेस चार्जर को किसी हवादार जगह पर रखें।

ये भी पढ़ें:

Chandryaan: चंद्रयान-1 ने अपने 95% उद्देश्य किया था हासिल, जानिए चंद्रयान-1 और चंद्रयान-2 के बारे में

Business Tips: पढाई के साथ करना चाहते हैं तो बिज़नेस तो, जान लें ये 5 आसाम टिप्स

Emergency Alert In Phone: आखिर भारत सरकार क्यों भेज रही है ये इमरजेंसी अलर्ट? जानें यहां

Board Exams 2024: साल में दो बार होंगी बोर्ड परीक्षा,11वीं 12वीं में पढ़नी होंगी कम से कम 2 भाषाएं

RPSC Recruitment 2023: आरपीएससी ने असिस्टेंट इंजिनियर के पद पर निकाली भर्ती, जानिए पात्रता और कैसे करें आवेदन

iPhone News, Apple, iPhone Users, Tech News 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article