Iphone Delivery Boy Murder Bigbreaking: ऐ कैसी आईफोन की सनक ! फ्लिपकार्ट डिलीवरी पार्टनर को उतारा मौत के घाट, जानें खबर

कर्नाटक में एक युवक को आईफोन खरीदने की सनक इतनी तेज हुआ कि, उसने डिलीवरी करने आए पार्टनर की चाकू मारकर हत्या कर दी।

Iphone Delivery Boy Murder Bigbreaking: ऐ कैसी आईफोन की सनक ! फ्लिपकार्ट डिलीवरी पार्टनर को उतारा मौत के घाट, जानें खबर

Iphone Delivery Boy Murder Big breaking: इस वक्त की दिल दहला देने वाली खबर चर्चा में सामने आ रही है जहां पर कर्नाटक में एक युवक को आईफोन खरीदने की सनक इतनी तेज हुआ कि, उसने डिलीवरी करने आए पार्टनर की चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, पैसे नहीं होने के कारण आरोपी ने यह कदम उठाया है।

जानिए क्या है पूरी घटना

आपको बताते चलें कि, हासन जिले के अर्सेकेरे के लक्ष्मीपुरम के हेमंत दत्ता ने फरवरी की शुरुआत में फ्लिपकार्ट से iPhone ऑर्डर किया था. 7 फरवरी को ई-कॉमर्स साइट डिलीवरी एजेंट हेमंत नाइक फोन देने के लिए आरोपी के घर पहुंचा. जहां फोन देने पर दोनों में पैसे और फोन को खोलने को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद दत्ता ने कथित तौर पर नाइक को उसके घर में चाकू से गोद दिया. पुलिस के मुताबिक, दत्ता के हमले के बाद नाइक की मौके पर ही मौत हो गई और दत्ता ने उसके शव को बोरे में छिपा दिया और दो दिन बाद बैग को पास के रेलवे ट्रैक पर रख दिया और उसके बाद शव को पेट्रोल से जला दिया।

मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

आपको बताते चलें कि, मामले में मृतक के भाई मंजू नाइक ने अर्सेकेरे पुलिस स्टेशन में हेमंत नाइक के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी और फिर 11 फरवरी को अंककोप्पल रेलवे स्टेशन के पास से हेमंत नाइक की लाश बरामद की. इसके बाद शनिवार को हेमंत दत्ता को भी अरेस्ट कर लिया गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article