iPhone 16 Series: Realme भी देगा iPhone 16 Series का ये कूल फीचर! नई सीरीज में कर सकती है बदलाव; जानें कैसे करता है काम

iPhone 16 Series: Realme ने अपने आगामी फोन में कैमरा को आसानी से कंट्रोल करने के लिए एक बटन टीज कर दिया है। ये आईफोन की कॉपी माना जा रहा है।

Realme Teases iPhone 16 Camera Control Button Clone

Realme Teases iPhone 16 Camera Control Button Clone

iPhone 16 Series: Apple ने हाल ही में iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इसके लिए एप्पल ने अपना साल का सबसे बड़ा इवेंट ‘it’s Glowtime’ होस्ट किया था। इस इवेंट में कंपनी ने iPhone 16 सीरीज के साथ कई धांसू प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च किया था। हालांकि, पिछली बार की तरह ही इस बार भी रेगुलर आईफोन मॉडल में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है। मगर कंपनी ने नई सीरीज में कैमरा कंट्रोल के नाम से एक डेडिकेटेड टच सेंसिटिव बटन दिया है। इस नए बटन के जरिए यूजर्स को तुरंत तस्वीरें क्लिक करने और फोन में DSLR वाला फील देने के लिए डिजाइन किया गया है।

https://twitter.com/TechHome100/status/1834780437576863954

इस बटन के माध्यम से आप फोन से तस्वीरें लेने के साथ-साथ कैमरा की सेटिंग को भी आसानी से एडजस्ट कर सकते हैं। आईफोन 16 लाइनअप की सेल इस सप्ताह शुक्रवार 20 सितंबर से शुरू होगी। इससे पहले ही चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने भी अपने फोन में एक ऐसा ही बटन टीज कर दिया है जो आने वाले स्मार्टफोन में देखने को मिल सकता है। इस बटन के जरिए ग्राहक फोन के कैमरा को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं।

Realme देगा कैमरा कंट्रोल बटन

हाल ही में Weibo पर एक पोस्ट को शेयर किया था, जिसमें रियलमी के वाईस प्रेजिडेंट चेस जू ने एक स्मार्टफोन पर एक नए डेडिकेटेड कैमरा बटन टीज किया है। जिस तरह से आईफोन की नई सीरीज में कैमरा बटन काम करता है ठीक उसी तरह रियलमी का यह कैमरा बटन भी काम करता है। इसी बटन के जरिए यूजर्स जूम इन और आउट कर सकेंगे और फिर फोटो क्लिक कर सकेंगे। वहीं, एप्पल की तरह ही ये बटन टच को भी सपोर्ट करेगा जैसे की इस पोस्ट की गई वीडियो में देखने को मिल रहा है।

कब आएगा ये फीचर

Realme कैमरा कंट्रोल बटन आने वाले स्मार्टफोन पर आने की पुष्टि की गई है, लेकिन यह Realme GT 7 Pro पर देखने को नहीं मिलेगा। वाईस प्रेसिडेंट ने उन रिपोर्ट्स का भी पूरी तरह से खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि कंपनी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में iPhone 16 सीरीज की तरह ही टच सेंसिटिव बटन मिलेगा। इसके बाद माना जा रहा है कि कंपनी इसको लेकर अपनी आगामी नई सीरीज में कुछ बड़ा बदलाव कर सकती है।

Realme

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब रियलमी ने एप्पल के किसी फीचर की कॉपी की है। इससे पहले बीते साल Realme C55 लॉन्च किया था, जो एप्पल के डायनेमिक आईलैंड की तरह ही फ्रंट में मिनी कैप्सूल नाम से फ्रंट डिजाइन पेश किया था। इस बजट में स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरे के चारों और नोटिफिकेशन एप्पल के डायनेमिक आईलैंड की तरह ही दिखाई देते हैं।

ये भी पढ़ें- Mobile Charging Tips: किसी भी चार्जर से फोन चार्ज करने पर हो सकते हैं ये 5 नुकसान! सीधा बैटरी पर पड़ सकता है असर

ये भी पढ़ें- CG Visit Sachin pilot: निकाय चुनाव की तैयारी; आज सचिन पायलट रणनीति पर करेंगे मंथन, संगठन में बदलाव की चर्चा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article