Flipkart iPhone Sale: iPhone 17 लॉन्च से पहले iPhone 16 के गिरे दाम, बैंक ऑफर्स के साथ मिलेगी बेहतरीन डील

Flipkart iPhone Sale: Apple जल्द ही iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने वाला है, और हर बार की तरह इस बार भी इसके सितंबर 2025 में आने की उम्मीद है। लेकिन उससे पहले कंपनी की मौजूदा iPhone 16 सीरीज पर शानदार छूट मिल रही है।

Flipkart iPhone Sale

Flipkart iPhone Sale

Flipkart iPhone Sale: Apple जल्द ही iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने वाला है, और हर बार की तरह इस बार भी इसके सितंबर 2025 में आने की उम्मीद है। लेकिन उससे पहले कंपनी की मौजूदा iPhone 16 सीरीज पर शानदार छूट मिल रही है।

Flipkart पर इस फोन को भारी डिस्काउंट और बैंक ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। खास बात ये है कि ऑफर के बाद iPhone 16 की कीमत पुराने iPhone 15 से भी कम हो गई है।

iPhone 16 को Apple ने पिछले साल लगभग ₹80,000 में लॉन्च किया था। फिलहाल Flipkart पर यह ₹69,999 में उपलब्ध है, जिससे आपको लगभग ₹10,000 की सीधी छूट मिलती है।

इसके अलावा, कुछ बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर खरीदारी करने पर ₹2,000 का अतिरिक्त फ्लैट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। साथ ही, ₹1,000 का डिस्काउंट कूपन भी ऐड किया जा सकता है।

इन सभी ऑफर्स को मिलाकर फोन की इफेक्टिव कीमत Apple की वेबसाइट पर लिस्टेड iPhone 15 (₹69,900) से भी कम हो जाती है।

ऑफर का प्रकारछूट राशि
  बेस डिस्काउंट  ₹10,000 तक
  बैंक ऑफर  ₹2,000
  कूपन डिस्काउंट  ₹1,000
  इफेक्टिव कीमत  ₹66,999 (लगभग)

Flipkart इस डील को और भी किफायती बना रहा है अपने एक्सचेंज ऑफर के जरिए। अगर आपके पास पुराना iPhone है तो आप उसे एक्सचेंज कर हजारों रुपये की छूट पा सकते हैं।

पुराना डिवाइसएक्सचेंज ऑफर राशि
  iPhone 11  ₹14,500 तक
  अन्य iPhone मॉडल  वैरिएबल छूट
  कुल संभावित छूट  ₹15,000+ (बैंक + एक्सचेंज)

यह भी पढ़ें- Flipkart Big Bachat Days Sale 2025: Flipkart सेल में Samsung Galaxy S24 FE पर भारी डिस्काउंट, देखें डील

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article