iPhone 16 Discount: Amazon-Flipkart पर डिस्काउंट में मिल रहा iPhone 16, किस पर कितना सस्ता, कहां से खरीदना बेहतर?

Amazon vs Flipkart iPhone 16 Discount Offer: iPhone 16 (12GB वेरिएंट) पर Amazon और Flipkart दोनों पर शानदार छूट मिल रही है। जानिए कहां मिल रहा है ज़्यादा डिस्काउंट, बैंक ऑफर और एक्सचेंज बेनिफिट।

Amazon vs Flipkart iPhone 16 Discount Offer

Amazon vs Flipkart iPhone 16 Discount Offer

Amazon vs Flipkart iPhone 16 Discount Offer: अगर आप iPhone 16 खरीदने का सोच रहे हैं तो ये समय आपके लिए सबसे अच्छा है। दो बड़ी ई कामर्स वेबसाइट Flipkart और Amazon पर iPhone 16 डिस्काउंट में मिल रहा है। दोनों ही वेबसाइट मोबाइल, लैपटॉप, ईयरबड्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर अच्छे ऑफर देती है।

ऐसे में ये समझना मुश्किल हो जाता है कि हमें किस वेबसाइट से सामान खरीदना चाहिए। अगर आप भी कन्फ्यूज हैं कि Flipkart या Amazon में से किस वेबसाइट से iPhone 16 खरीदना चाहिए तो यहां जानिए किस वेबसाइट पर यह फोन आपको ज्यादा स्सता मिलेगा।

कहां कितना सस्ता?

ई-कामर्स वेबसाइट Amazon पर iPhone 16 12 GB वेरिएंट 73,500 रुपये में मिल रहा है। वहीं Flipkart पर iPhone 16 12 GB वेरिएंट 69,999 रुपये में मिल रहा है। बता दें कि दोनों ही ई-कामर्स प्लेटफॉर्म पर iPhone 16 पर कई अलग-अलग आफर्स मिल रहे हैं। इन ऑफर्स का फायदा उठा कर आप iPhone 16 और भी सस्ते में खरीद सकते हैं।

किस वेबसाइट पर कितना डिस्काउंट?

Amazon पर iPhone 16 पर 8% के डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इसका ओरिजनल प्राइज 79,900 रुपये है, जो कि डिस्काउंट के बाद 73,500 रुपये में मिल रहा है। वहीं Flipkart पर iPhone 16 पर 12% का डिस्काउंट मिल रहा है।

जिसके चलते आप इसे 69,999 में खरीद सकते हैं। दोनों ई-कामर्स वेबसाइट पर ये फोन बैंक ऑफर्स के साथ लिस्ट किए गए हैं। यदि आप Amazon से ये फोन खरीदते हैं तो आप इस फोन पर कई और ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Scooter Tips For Monsoon: भारी बारिश में स्कूटर चलाते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है बड़ा हादसा

Flipkart और Amazon पर मिल रहे ये बैंक ऑफर्स

अगर आप Amazon से इस फोन को खरीदते हैं और इस पर बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको iPhone 16 पर 4000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है।

कई बैंक ऐसे हैं जो इस फोन पर 4000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही हैं। इसके साथ ही आपको कैशबैक का फायदा मिलेगा। Amazon से आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं।

वहीं Flipkart पर इस फोन को खरीदने के लिए अगर आप एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको कैशबैक मिलेगा। एक्सिस बैंक (Axis Bank)के क्रेडिट से पेमेंट करने पर आपको 5% का कैशबैक मिल सकता है। इसके अलावा किसी और बैंक का कार्ड या EMI ऑप्शन नहीं मिलेगा।

iPhone 16 पर मिलेगा इतना एक्सचेंज डिस्काउंट

Amazon पर इस फोन पर ज्याद एक्सचेंट डिस्काउंट मिल रहा है। iPhone 16 के 12 GB वेरिएंट पर 64,150 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। जबकी Flipkart पर इस पर iPhone 16 के 12 GB वेरिएंट पर 45,150 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।

लेकिन ये ऑफर्स टर्म्स और कंडिशन के साथ अवेलेबल हैं। ये आपके एक्सचेंज करने वाले वाले पर डिपेंड करेगा कि आपको कितना एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा।

iPhone 16 128 GB Amazon vs Flipkart Comparison

फीचरAmazonFlipkart
ऑरिजिनल प्राइस₹79,900₹79,900
डिस्काउंटेड प्राइस₹73,500₹69,999
डिस्काउंट प्रतिशत8%12%
बैंक ऑफर₹4000 तक इंस्टेंट डिस्काउंट (चयनित बैंक कार्ड पर)5% कैशबैक (Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर)
EMI ऑप्शनउपलब्धसीमित (EMI केवल कुछ कार्ड्स पर)
कैशबैककुछ बैंकों के साथ उपलब्धAxis कार्ड पर 5%
एक्सचेंज डिस्काउंट₹64,150 तक₹45,150 तक
एक्सचेंज कंडीशनआपके पुराने फोन की स्थिति पर निर्भरआपके पुराने फोन की स्थिति पर निर्भर

यह भी पढ़ें- Best PC 2025: स्टूडेंट्स और क्रिएटर्स के लिए बेस्ट 27 इंच वाले All-in-One PC, जानिए Acer, ASUS और Lenovo के टॉप ऑप्शन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article