iPhone 14 Discount Offer: Apple के इन प्रोडक्ट पर मिल रहा स्पेशल ऑफर, जानें कितना मिलेगा कैशबैक

सेल की शुरुआत 4 अगस्त से हो चुकी है। जिसमें iPhone 14 iPhone 14 Plus, iPads और अन्य पर स्पेशल ऑफर दिया गया है।

iPhone 14 Discount Offer: Apple के इन प्रोडक्ट पर मिल रहा स्पेशल ऑफर, जानें कितना मिलेगा कैशबैक

iPhone 14 Discount Offer: अगर आप सस्ते दाम में  iPhone खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Apple के इन प्रोडक्टस पर मिल रहा है बंपर ऑफर। सेल की शुरुआत 4 अगस्त से हो चुकी है। जिसमें iPhone 14 iPhone 14 Plus, iPads और अन्य पर स्पेशल ऑफर दिया गया है।

आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ चुनिंदा iPhone के बारे में बातएंगे जिसे आप सस्ते में खरीद सकते हैं। तो आइए जानते कितना मिलेगा छूट-

iPhone 14

iPhone 14 जिसकी कीमत 79,000 रुपये है, 128 GB स्टोरेज के लिए 69,900 रुपये में मिल रहा है। इसके साथ ही आप HDFC बैंक कार्ड के साथ 4000 रुपये का फ्लैट कैशबैक पा सकते हैं।

इतना ही नहीं यदि आप अपने पुराने स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं, तो आप 37,000 रुपये की भारी बचत कर सकते हैं, जिससे अंतिम कीमत घटकर मात्र 42,900 रुपये रह जाएगी।

iPad

iPad 9th Gen की कीमत सिर्फ 25,990 रुपये से शुरू होती है, जबकि iPad 10th Gen 38,990 रुपये है। आप iPad Air 5th Gen भी खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 51,900 रुपये से शुरू होती है। iPad pro पर भी डिस्काउंट मिल रहा है, जिसकी शुरुआती कीमत 75,670 रुपये है।

इसके साथ HDFC बैंक कार्ड के साथ आपको 3000 रूपए भी मिलेगा।

iPhone 14 Plus

iPhone 14 Plus की कीमत 75,949 रुपये से शुरू होती है। और HDFC बैंक कार्ड पर 4000 रुपये के अतिरिक्त कैशबैक ऑफर के साथ, आप और भी अधिक बचत का आनंद लेंगे।

ये भी पढ़ें-

Today History: आज ही के दिन जन्मी थी भारत की पहली टेस्ट ट्यूब बेबी, जानिए अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं

Jharkhand News: अमृत भारत स्टेशन में झारखंड के इन 20 स्टेशनों को किया गया शामिल, पलामू के भी तीन स्टेशन को मिली सौगात

Story of Minhaj Zaidi: भारतीय प्राधिकारियों ने अवसाद से जूझ रही हैदराबाद की छात्रा को घर भेजने में मदद की!

Weekly Horoscope 7-15 Aug 2023: मेष, सिंह वाले काले कुत्ते को खिलाएं रोटी,इन्हें चिड़ियों को दाना डालने से होगा लाभ, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

Weekly Horoscope 7-15 Aug 2023: मेष, सिंह वाले काले कुत्ते को खिलाएं रोटी,इन्हें चिड़ियों को दाना डालने से होगा लाभ, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

Special Offer, iPhone Discount, iPhone 14, iPhone, iPad

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article