iPad Launch: कल तीन आईपैड लॉन्च कर सकती है एप्पल, जानिए क्या होगा खास

iPad Launch: 9टू5 मैक की रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 15 सीरीज लांच करने के बाद अब एप्पल कल 3 आईपैडलांच कर सकती है.

iPad Launch: कल तीन आईपैड लॉन्च कर सकती है एप्पल, जानिए क्या होगा खास

iPad Launch: एप्पल कुछ दिन पहले ही iPhone 15 सीरीज लॉन्च की है. बता दें 9टू5 मैक की रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 15 सीरीज लांच करने के बाद अब एप्पल कल 3 आईपैडलांच कर सकती है. कंपनी नए जनरेशन के आईपैड लाइनअप को कल यानि 17 अक्टूबर को लॉन्च कर सकती है.

कंपनी आईपैड एयर, आईपैड मिनी और बेस मॉडल आईपैड को नए डिजाइन और चिपसेट के साथ बाजार में लॉन्च कर सकती है. आइये जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल:

स्पेक्स और डिजाइन

iPad Air 6

iPad Air 6 में कंपनी M2 चिपसेट दे सकती है. इससे इसकी परफॉर्मेंस पहले से बेहतर होगी. कंपनी ने मौजूदा आईपैड एयर को 3 साल पहले लॉन्च किया था जिसमें M1 चिप मिलती है.

iPad Mini

वहीं, आईपैड मिनी में कंपनी a16 बायोनिक चिप दे सकती है जो वर्तमान में a15 पर काम करता है. इस अपडेट की वजह से जेली स्क्रोलिंग इश्यू समाप्त होगा.

9टू5 मैक की रिपोर्ट में कहा गया है कि नए आईपैड मिनी (7th जनरेशन) में कंटेंट स्क्रॉल करते समय वर्तमान पीढ़ी के आईपैड मिनी पर दिखाई देने वाली जेली स्क्रॉलिंग समस्या के प्रभाव को कम करने के लिए एक नया डिस्प्ले कंट्रोलर होगा.

iPad 11

अगर iPad 11 की बेस मॉडल की बात करें करें तो इसे भी कंपनी कुछ अपग्रेड के साथ लॉन्च करने वाली है. 10th जनरेशन आईपैड में कंपनी ने स्लीक डिजाइन, पतले बेजेल्स और नए कलर ऑप्शन के साथ टच आईडी बटन का सपोर्ट दिया था.

बता दें कि फिलहाल 11 जनरेशन के आईपैड की जानकारी सामने नहीं है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि इसमें a16 चिपसेट कंपनी दे सकती है.

ये भी पढ़ें:

Rahul Gandhi Mizoram Visit: राहुल गांधी आज से शुरू कर सकते हैं चुनावी राज्य मिजोरम का दौरा, जानें क्या है प्लान

Vastu Tips: इस तरह जलाएंगे दीपक, तो जीवन में आएगी सुख-समृद्धि, जान लें दीपक जलाने के नियम

Navratri 2023 Day 2: नवरात्रि का दूसरा दिन आज, ऐसे करें मां ब्रहृमचारिणी को प्रसन्न, मंत्र, आरती, कथा, स्वरूप और भोग

MP Weather Update: फिर बदला मौसम, ग्वालियर, नीमच सहित इन जिलों में IMD का Yellow Alert

Durga Puja 2023: कोलकाता में राम मंदिर के तर्ज पर बना दुर्गा पूजा पंडाल, अमित शाह करेंगे उद्घाटन

iPad Launch, iPad, एप्पल, Apple, iPad Air 6, Tech News, iPad 11, 11 जनरेशन, आईपैड मिनी 7th जनरेशन, आईपैड लॉन्च 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article