PT Usha: मीडिया से बातचीत के दौरान रो पड़ी IOA चीफ पीटी उषा, कहा- एकेडमी पर जबरन किया जा रहा कब्जा

PT Usha: मीडिया से बातचीत के दौरान रो पड़ी IOA चीफ पीटी उषा, कहा- एकेडमी पर जबरन किया जा रहा कब्जा

PT Usha: महान एथलीट और भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पी टी उषा इस समय बेहद परेशान नजर आ रही है। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) की प्रेसिडेंट ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उनके ‘उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स’ एकेडमी परिसर में अवैध निर्माण किया जा रहा है। नई दिल्ली में मीडिया से बात करती पीटी उषा अचानक रो पड़ी। उन्होंने कहा- कुछ लोग छात्राओं के कैम्पस में घुस गए। रात में भी कई लोग नशे की हालत घुस आते हैं। यहां उपद्रव करते हैं। इस वजह से लड़कियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए है।

उड़नपरी उषा ने कहा, ‘नशा करने वाले लोग एकेडमी के परिसर में रात में घुस जाते हैं। नालियों में कचरा फेंक देते हैं। हमें लगातार निशाना बनाया जा रहा है। हमें अपनी लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत है।’  उन्होंने कहा, ‘यह एक उभरती हुई संस्था है, जिसमें कई सारे एथलीट ट्रेनिंग लेते हैं ऐसी घटना यहां पहली बार नहीं हुई है। यहां पढ़ने वाली लड़कियों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है। हम आज भी एकेडमी के चारों और बाउंड्री नहीं बना सके हैं।

बता दें कि पी टी उषा ने केरल में वामपंथी सरकार और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से इस मामले में दखल देने की मांग की है। उन्होंने कहा, “एकेडमी में 25 महिला एथलीट में से 11 उत्तर भारत से हैं। उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है। मैंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को एक लिखित शिकायत दी है।’

बता दें कि केरल के कोझिकोड में ‘उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स’ स्थित है। उषा की एकेडमी में कई छात्राएं और एथलीट ट्रेनिंग लेते है। पीटी उषा इस समय राज्य सभा सांसद भी हैं। जुलाई 2022 में केंद्र सरकार ने उन्हें राज्य सभा भेजा था।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password