मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने उद्योगपतियों और निवेशकों का पलक पांवड़े बिछाकर स्वागत करते हुए कोलकाता में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में बड़ी सफलता हासिल की. इस समिट में राज्य को लगभग 20 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए. जो प्रदेश के औद्योगिक विकास को एक नई दिशा देने की संभावना रखते हैं. मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की लचीली और समावेशी औद्योगिक नीतियों पर जोर देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सभी वर्गों की उद्यमशीलता और सृजनशीलता का स्वागत करता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उद्योगों को हरसंभव सहयोग देने के लिए तत्पर है। उन्होंने निवेशकों को आश्वस्त किया कि प्रदेश में सभी औद्योगिक क्षेत्रों के लिए पर्याप्त संभावनाएं हैं, चाहे वह रेडीमेड गारमेंट्स हो, माइनिंग हो, या ऊर्जा एवं पर्यटन क्षेत्र.
UP CABINET: प्रयागराज में YOGI CABINET की बैठक आज दोपहर 12 बजे अरैल के त्रिवेणी संकुल में बैठक…
प्रयागराज: महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक आज दोपहर 12 बजे अरैल के त्रिवेणी संकुल में होगी बैठक मीटिंग के...