Investor Summit 2021: इन्वेस्टर्स समिट में बोले शिवराज, हम देंगे 7000-8000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोज़गार

Investor Summit 2021: इन्वेस्टर्स समिट में बोले शिवराज, हम देंगे 7000-8000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोज़गार

भोपाल। मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बालाघाट में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट में कहा कि, बालाघाट अदभुत संभावनाओं का ज़िला है। यहां वन, खनिज, जल, जन, कृषि अनेक संपदाओं का भंडार है। इन्वेस्टर्स समिट ज़िले को बेरोज़गारी मुक्त और रोज़गारयुक्त ज़िला बनाने के लिए हैं।

https://twitter.com/OfficeofSSC/status/1427864733458190343

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, लगभग 4000 करोड़ रुपये निवेश करके हम 7000-8000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोज़गार देंगे। बालाघाट आइये और निवेश कीजिए। हम सुविधाएं और सुरक्षित परिवेश देंगे। हरसंभव सहयोग करेंगे। बालाघाट की संभावनाओं का दोहन कीजिए। निवेश कीजिए, रोज़गार दीजिए।

https://twitter.com/AHindinews/status/1427896437052874753

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article