Mohalla Clinic Scam: दिल्ली-मोहल्ला क्लीनिक पर जांच, AAP के मोहल्ला क्लिनिक पर BJP का नया आरोप

Mohalla Clinic Scam: दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी की सरकार के बीच तल्खी और बढ़ गई है।

Mohalla Clinic Scam: दिल्ली-मोहल्ला क्लीनिक पर जांच, AAP के मोहल्ला क्लिनिक पर BJP का नया आरोप

Mohalla Clinic Scam: दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी की सरकार के बीच तल्खी(Bitterness) और बढ़ गई है।

दरअसल, खराब क्वालिटी की दवा के मामले में CBI जांच के आदेश के बाद दिल्ली के एलजी ने एक और मामले में CBI जांच की सिफारिश कर दी है।

एलजी दफ्तर के मुताबिक, दिल्ली सरकार की तरफ से चलाए जा रहे मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic CBI Investigation) में फर्जी मरीजों के नाम पर किए गए पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी टेस्ट की जांच की जाएगी।

इसके लिए सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है।

संबंधित खबर:

कांग्रेस ने दिल्ली सरकार की ‘बायो डीकम्पोजर’ पहल में घोटाले का आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की

आरोपों पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का जवाब

आरोपों पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक में गड़बड़ी को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश पर मैंने खुद ये जानकारी दी थी कि कुछ मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टर्स के बारे में शिकायत आई थी कि वो लेट आते हैं या जल्दी जाते हैं।

संबंधित खबर: 

‘आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक’ की सफलता पर खुश हुए सीएम केजरीवाल, मॉडल को बताया सफल

जिसके लिए हमने पहले ही वीडियो अटेंडेंस का एक प्रावधान रखा था।  कुछ लोगों ने इसका भी तोड़ निकाल लिया।  शायद इससे जुड़े ही कुछ मामले हैं जो सामने आए हैं।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष बोले- AAP को पैसे की भूख है

वहीं, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कोर्ट ने कहा कि संजय सिंह के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। किसी किसी के लिए कहा जाता है कि वो जो बोलते हैं, हो जाता है। केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन ईमानदार हैं, गिरफ्तार करके दिखाओ। वो गिरफ्तार हो गए।

केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया ईमानदार हैं, गिरफ्तार करके दिखाओ। सिसोदिया भी गिरफ्तार हो गए। अगर इन्होंने नकली दवाइयां दी हैं तो बख्शे नहीं जाएंगे। दिल्ली की जनता की जान की कीमत क्या लगाएंगे। आम आदमी पार्टी को पैसे की भूख है।

ये भी पढ़ें:

MP News: स्वास्थ्य कैंप फैली अव्यवस्थाएं, 40 महिलाओं की नसबंदी हुई, एक बेड पर लिटाए दो मरीज

Hemant Soren Wife: कौन है कल्पना सोरेन, क्या कल्पना बनेंगी झारखंड की अगली सीएम

Jitendra Awhad Controversy: जितेन्द्र आव्हाड का भगवान राम को लेकर विवादित बयान, BJP दर्ज करेगी शिकायत

MP ने Gst Revenue Collection में बनाया रिकॉर्ड, दिसंबर 2023 में किया अब तक का सर्वाधिक कलेक्शन

Top Hindi News Today: नर्सिंग फर्जीवाड़ा मामले में CBI ने मांगी 15 दिन की मोहलत, पन्नू की हत्या की साजिश रचने वाले निखिल गुप्ता को सुप्रीम कोर्ट से झटका

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article