Kalindi Express: कानपुर में अनवर-कासगंज रूट पर ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की गई। इस दौरान कालिंदी एक्सप्रेस ट्रैक पर रखे सिलेंडर से टकरा गई। हालांकि, कोई भी हादसा नहीं हो पाया। दरअसल, सिलेंडर फटने की जगह ट्रेन से टकराकर ट्रैक के किनारे गिर गया।
इस घटना के बारे में लोको पायलट ने तुरंत सीनियर अफसर को सूचना दी। अब इस मामले की जांच NIA करेगी, जिसके लिए NIA की टीम कानपुर जाएगी।
RPF ने बताई आतंकी घटना?
बता दें कि ट्रैक से सिलेंडर के अलावा, बोतल में पेट्रोल, माचिस और झोला मिला है। झोले में बारूद जैसा पदार्थ पाया गया। RPF ने कहा कि आतंकी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस मामले में 6 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश के मामले में 6 संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया गया है। पुलिस ने अपने रडार पर इलाके के जमातियों को भी लिया है। जांच के लिए पुलिस कमिश्नर ने 6 टीमों का गठन किया है। वहीं, दूसरी तरफ मामले की जांच के लिए ATS और IB की टीमों ने भी डेरा डाल दिया है।
UP में तीसरी बार हुई ये घटना
पहली घटना 16 अगस्त को हुई थी, जब साबरमती एक्सप्रेस कानपुर के गोविंदपुरी में बोल्डर से टकरा गई थी। इसमें इंजन सहित 22 कोच डिरेल हुए थे।
दूसरी बार ऐसा हादसा 24 अगस्त को हुआ था। इस दौरान फर्रुखाबाद से कासगंज जा रही पैसेंजर ट्रेन के आगे ट्रैक पर लकड़ी का बड़ा टुकड़ा रखा गया। ट्रेन की स्पीड कम होने से बड़ा हादसा टल गया था।
अब तीसरी बार ऐसा ही हादसा कल यानी 8 सितंबर को होते-होते बचा। कासगंज रूट पर ट्रैक पर भरा सिलेंडर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस पलटाने की कोशिश की गई।
ये भी पढ़ें…GST Council Meeting: 18% से कम किया जा सकता है हेल्थ इंश्योरेंस पर टैक्स, GST काउंसिल की 54वीं मीटिंग आज