उमरिया। Vijay Shah Chicken Party: मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व वन मंत्री विजय शाह की STR (सतपुड़ा टाइगर रिजर्व) में चिकन पार्टी (Vijay Shah Chicken Party) की जांच शुरू हो गई है। आपको बता दें कि टाइगर रिजर्व के कोर एरिया के दो वीडियो वायरल हुए थे। इन वायरल वीडियो में कोर एरिया में फारेस्ट गार्ड चिकन, बाटी और भरता पकाते दिख रहे हैं।
संबंधित खबर:
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर संदीप फैलोज पचमढ़ी पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
चिकन पार्टी की जांच तेज, क्यो बोले शाह
फैलाज ने यहां पहुंचकर STR के पश्चिम पचमढ़ी रेंज के रेंजर, डिप्टी रेंजर, फॉरेस्ट गार्ड और चौकीदारों के बयान लिए हैं। डिप्टी डायरेक्टर का कहना है कि दोनों वीडियो की जांच की जा रही है। उधर इस पूरे मामले में विजय शाह (Vijay Shah Chicken Party) की सफाई सामने आई है। उन्होंने कहा है कि, “मैं चिकन नहीं खाता हूं, ना ही मैंने इसे बनवाया था”।
संबंधित खबर:
MP NEWS: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघ का शिकार, शिकारियों की तलाश जारी
सवालों के घेरे में जांच
जांच शुरू होते ही सवालों में घिर गई। पीसीसीएफ ने जांच का जिम्मा एसटीआर के फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति को ही सौंप दिया है। शिकायतकर्ता वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे ने जांच पर सवाल उठाते हुए कहा है कि- इस तरह की जांच भोपाल के किसी अफसर से कराई जानी चाहिए।
अजय दुबे ने लगाया आरोप
वहीं इस पूरे मामले (Vijay Shah Chicken Party) में अजय दुबे का आरोप है कि पूर्व मंत्री ने कोर एरिया में आग जलवाई। मांस पकवाया। यह बिना सीनियर अफसरों के संरक्षण के संभव नहीं। हालांकि इस मामले की जांच में इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि, पूर्व वन मंत्री की पार्टी का इंतजाम किस अधिकारी के कहने पर किया गया था।
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: गरियाबंद के उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में दिखा दुर्लभ प्रजाति का माउस डियर
Chhattisgarh News: गरियाबंद के उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में दिखा दुर्लभ प्रजाति का माउस डियर