Intranasal Booster Dose: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है खतरनाक महामारी कोरोनावायरस के खात्मे के लिए एक और इंट्रानेजल वैक्सीन ‘फाइव आर्म्स’ को इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी जारी कर दी है। जिस वैक्सीन को भारत बायोटेक ने तैयार किया है।
6 सितंबर को मिली थी पहली मंजूरी
आपको बताते चलें कि, इस नेजल वैक्सीन का नाम BBV154 बताया जा रहा है जिसे पहले प्राइमरी डोज के तौर पर 6 सितंबर को मंजूर किया गया था। जिसे लेकर अब इसे इमरजेंसी यूज के लिए मंजूर कर दिया गया है। यह वैक्सीन खास तौर पर कोवैक्सिन और कोविशील्ड जैसी ही है लेकिन ये वैक्सीन में पोलियो की तरह 4 ड्रॉप्स काफी हैं। दोनों नॉस्ट्रिल्स में दो-दो ड्रॉप्स डाली जाती हैं।
जानें कैसे काम करती है नेजल वैक्सीन
आपको बताते चलें कि, इस वैक्सीन का काम बताते चलें कि, शरीर में जाते ही यह कोरोना के इन्फेक्शन और ट्रांसमिशन दोनों को ब्लॉक करती है। चूंकि इस वैक्सीन में किसी इंजेक्शन की जरूरत नहीं पड़ती, इसलिए इससे चोट लगने का कोई खतरा नहीं है। साथ ही हेल्थकेयर वर्कर्स को भी कोई खास ट्रेनिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको बताते चलें कि, वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत से अब तक 219.89 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं।