Bihar News: पश्चिमी चंपारण में 2 दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं की गई रद्द, जानें क्या है वजह

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के अंतर्गत बगहा पुलिस जिला क्षेत्र में 2 पक्षों में झपड़ हुई। जिसके चलते के बाद इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई हैं।

Bihar News: पश्चिमी चंपारण में 2 दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं की गई रद्द, जानें क्या है वजह

पश्चिम चंपारण। बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के अंतर्गत बगहा पुलिस जिला क्षेत्र में 2पक्षों में झपड़ हुई। जिसके चलते के बाद इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई हैं। बगहा शहर में इंटरनेट गुरुवार दोपहर 2 बजे तक प्रभावित रहेगा। गृह विभाग ने बगहा (बगहा एक पुलिस जिला है और वहां एसपी रैंक के अधिकारी तैनात हैं) के जिलाधिकारी और एसपी की रिपोर्ट पर यह फैसला लिया है।

गृह विभाग ने कहा है कि आशंका है कि कुछ असामाजिक तत्व क्षेत्र की शांति को भंग करने के लिए उत्तेजक संदेश और वीडियो प्रसारित करने के लिए इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। इसलिए एहतियात के तौर पर विभाग ने दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करने का फैसला लिया है।

ये है  पूरा मामला

मंगलवार को रतनमाला क्षेत्र में 1 धार्मिक शोभायात्रा में असामाजिक तत्वों की पत्थरबाजी के बाद संघर्ष शुरू हुआ। घटना में कई पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल हो गए।

गृह विभाग के अपर मुख्‍य सचिव ने क्या कहा

वहीं गृह विभाग के अपर मुख्‍य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि सोशल मीडिया में अफवाहों और फर्जी खबरें रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं आज दिन के 2 बजे तक स्‍थगित रहेंगी। बगहा पुलिस जिला पश्चिम चंपारण में कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए एक विशेष प्रशासनिक इकाई है। पश्चिम चंपारण के जिला मजिस्‍ट्रेट दिनेश कुमार राय ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है।

बगड़ा में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण

बगड़ा में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है। इस बीच, नाग पंचमी के अवसर पर बिहार के मोतिहारी जिले में महावीरी यात्रा ध्वज मार्च के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गई। पुलिस के मुताबिक सोमवार को हुई झड़प में पुलिस कर्मियों समेत कई लोग घायल हो गये। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, जुलूस शांतिपूर्वक पिपरा गांव से पछियारी टोला जा रहा था, तभी जुलूस ले जा रहे लोगों पर ईंट-पत्थर फेंके गये। घटना में दरपा थाना के प्रभारी धर्मेंद्र यादव भी घायल बताये जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article