International Youth Day: आज 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) मनाया जा रहा है। इस दिन को युवाओं को सामाजिक, आर्थिक और सियासी मुद्दों के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है।
देश की नींव और भविष्य दोनों युवाओं पर निर्भर करता है, लेकिन आज के युवा काफी परेशानियों का सामना करते हैं। आजकल युवा डिप्रेशन, सुसाइड से लेकर मानसिक तौर पर बीमार होने लगे हैं। युवाओं पर कई तरह की जिम्मेदारियां होती हैं। इसके चलते वे कई बार सुसाइड भी कर लेते हैं।
आज के समय में युवाओं (International Youth Day) को करियर, रिलेशनशिप, फैमिली प्रॉब्लम, अकेलापन से लेकर न जानें क्या-क्या झेलना पड़ता है। लेकिन, इन सभी को सही रास्ता दिखाने के लिए कई मोटिवेशनल स्पीकर्स होते हैं जो कई लोगों की मदद करते हैं।
ऐसे ही एक युवा मोटिवेशनल स्पीकर हैं संदीप माहेश्वरी, जिनके एक सेशन में युवाओं (International Youth Day) की भीड़ लग जाती है।
आज विश्व युवा दिवस (International Youth Day) के मौके पर संदीप माहेश्वरी की कुछ बातें आपका जीवन बदल सकती हैं।
1. जो आप सोचते हैं वह आप बन जाते हैं।
गौतम बुद्ध के इस अनमोव विचार को आपने सुना ही होगा। उन्होंने कहा था कि जो आप सोचते हैं, वो आप बन जाते हैं। जो आप महसूस करते हैं, उसे और आकर्षित करते हैं। जिसकी आप कल्पना करते हैं, उसका आप निर्माण करते है।
संदीप माहेश्वरी भी उनके इस विचार को आज के युवाओं तक पहुंचाते नजर आते हैं। इस का अर्थ होता है कि हमारी पहचान और हमारी वास्तविकता को आकार देने में हमारे विचारों की अहम भूमिका होती है। इसे लॉ ऑफ अट्रैक्शन से भी जोड़ा जा सकता है।
2. सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग
‘सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग’, ये तो आपने कई बार सुना होगा, लेकिन क्या हर युवा इस बात को अपने जीवन में उतारता है। आज के समय में हर युवा कुछ भी करने से पहले अपने आस-पास, रिश्तेदार सभी के बारे सोच लेता है, कि मेरे इस फैसले पर ये लोग क्या कहेंगे। जब आपको लोगों के सोचने से फर्क पड़ता है, तब आप जीवन में बहुत कुछ करने से चूंक जाते हैं। क्योंकि, ये समाज किसी को भी आगे बढ़ते नहीं देख सकता है।
ऐसा सिर्फ नकारात्मक और असफल मानसिकता के लोग ही सोचते हैं। ऐसे लोगों को रोगी कहा जा सकता है। कई शोध यह साबित करते हैं कि अधिकांश लोग इसी रोग का शिकार होने की वजह से असफल रह जाते हैं।
3. संदीप माहेश्वरी की एक सलाह युवाओं के लिए बहुत जरूरी साबित हो सकती है। उन्होंने कहा था- ”कोई इंसान अगर जिंदगी में कुछ करना चाहता है या कुछ बनना चाहता है। अगर उसे यह कोई बोले कि तू यह नहीं कर सकता , उसकी हिम्मत को तोड़ दे, उसकी उम्मीद को तोड़ दे, तो यह एक बहुत बड़ा पाप है। ”
4. अरे जो सोए हुए वो डरे हुए हो बैठे हुए हो वह खड़े हो आगे बढ़ो जो करना है करो कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता।
5. जब desire choose करनी ही है तो बड़े से बड़ा choose करो ना , बड़े से बड़ा, दुनिया का सबसे बड़ा desire choose करो।
6. न भागना है न रुकना है बस चलते रहना है।
7.जिसका डिजायर जितना बड़ा है उसकी success उतनी ही बड़ी है।
8. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या सोचते हैं, आप क्या बोलते हैं, आप क्या सुनते हैं, फर्क इससे पड़ता है कि आप क्या मानते हैं!क्योंकि जो आप मानते हैं , आज नहीं तो कल आप वह बन ही जाते हैं।