PM Yoga Awards 2024: केंद्र सरकार ने तीसरा ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान’ देने की घोषणा की, ऐसे करें आवेदन

PM Yoga Awards 2024: 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस को लेकर भारत सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

PM Yoga Awards 2024: केंद्र सरकार ने तीसरा ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान’ देने की घोषणा की, ऐसे करें आवेदन

PM Yoga Awards 2024: 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस (International yoga Day 2024) को लेकर भारत सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सरकार पुरस्कारों की घोषणा योग को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से करती है।

इसमें उन व्यक्तियों या संगठनों को सम्‍मानित किया जाता है जिन्होंने लगातार अपने प्रयास से समाज में योग (Yoga) के विकास को लेकर अहम भूमिका निभाई है।

अगर आपको भी लगता है कि आपने योग के क्षेत्र में कोई उत्‍कृष्‍ट काम किया है, तो आप भी इन पुरस्‍कारों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मीडिया सम्मान 2024 के अंतर्गत तीन श्रेणियों – प्रिंट मीडिया, टेलीविजन और रेडियो में 22 भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी में 33 सम्मान प्रदान किए जाएंगे।

किसे मिलेगा पुरस्कार (International Yoga Day 2024)

22 भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी में 11 सम्मान – समाचार पत्रों में योग में सर्वश्रेष्ठ मीडिया कवरेज श्रेणी के तहत प्रदान किया जाएगा।

22 भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी में 11 सम्मान – इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (टीवी) में योग में सर्वश्रेष्ठ मीडिया कवरेज श्रेणी में सम्मानित किया जाएगा।

22 भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी में 11 सम्मान – इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (रेडियो) में योग में सर्वश्रेष्ठ मीडिया कवरेज श्रेणी में सम्मानित किया जाएगा।

यहां से करें आवेदन, जानें लास्‍ट डेट

वर्ष 2024 के पुरस्कारों के लिए आवेदन/नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए लिंक आयुष मंत्रालय की वेबसाइट और राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर भी मौजूद है। पंजीकरण फॉर्म (registration form) को पूरी तरह से भरकर ईमेल पते aydms2024.mib@gmail.com पर जमा करने की अंतिम तिथि 8 जुलाई 2024 है।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है क्योंकि यह दिन वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को लंबा जीवन प्रदान करता है। यह दिवस पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया था। इसकी शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस साल 2015 से प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है। इसे संयुक्त राष्ट्र (United Nations) द्वारा 11 दिसंबर 2014 को मान्यता दी गई थी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Nafrendra Modi) ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा (UNGA) के अपने संबोधन में पहली बार अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) का विचार रखा था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article