International Women's Day 2023: महिलाओं ने संभाली सीएम की सुरक्षा की कमान, एक दिन पहले मनाया महिला दिवस

International Women’s Day 2023: महिलाओं ने संभाली सीएम की सुरक्षा की कमान, एक दिन पहले मनाया महिला दिवस

भोपाल। International Women’s Day 2023 अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है। लेकिन इसी दिन होली है। जिसके चलते एमपी में राजधानी में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन पहले ही महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। मंगलवार को सीएम की सुरक्षा की कमान महिला पुलिसकर्मी संभाल रही हैं। अगले चौबीस घंटे तक सीएम की वाहन चालक, निजी स्‍टाफ और जनसंपर्क अधिकारी की भूमिका में भी महिला अधिकारी ही तैनात रहेंगी।

International Women’s Day 2023

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बुधवार 08 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। चूंकि उस दिन रंगों का पर्व धुलेंडी भी मनाया जाएगा, इसे देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन पूर्व महिलाओं के सम्‍मान में एक पहल की। मंगलवार को सीएम की सुरक्षा की कमान महिला पुलिसकर्मी संभाल रही हैं। अगले चौबीस घंटे तक सीएम की वाहन चालक, निजी स्‍टाफ और जनसंपर्क अधिकारी की भूमिका में भी महिला अधिकारी ही तैनात रहेंगी।

सीएम के स्‍टाफ में हैं ये महिला अधिकारी — International Women’s Day 2023

महिला दिवस के उपलक्ष्‍य में मुख्‍यमंत्री के ओएसडी की जिम्‍मेदारी सुश्री प्रीति मैथिल संभाल रही हैं। तो वहीं मुख्‍यमंत्री की सुरक्षा की कमान एसीपी क्राइम बिट्टू शर्मा को सौंपी गई है। इतना ही नहीं सीएम के पायलट वाहन चालक के रूप में रक्षित निरीक्षक इरशाद अली तैनात हैं। इसके अलावा बिंदु सुनील जनसंपर्क पीआरओ, फोटोग्राफर का जिम्‍मा भावना जायसवाल, तो वहीं आकांक्षा शर्मा मुख्‍यमंत्री के वाहन चालक की भूमिका संभाल रही हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password