International Picnic Day 2024: पिकनिक का जिक्र आते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. आप भी अपने दोस्तों और परिवार के साथ पिकनिक मनाने जाते होंगे. हम सभी के पास पिकनिक की कुछ ना कुछ यादें जरूर होती है.
जिसे हम प्राकृतिक सुंदरता के बीच मनाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि हर साल एक दिन को पिकनिक डे के तौर पर क्यों मनाया जाता है? इस दिन को मनाने के पीछे क्या वजह है? आइये आपको बताते हैं कि क्या पिकनिक डे का इतिहास…
फ्रांसीसी क्रांति के समय हुई पिकनिक डे मनाने की शुरुआत
पिकनिक फ्रांसीसी भाषा से लिया गया शब्द है. हर साल 18 जून को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक डे के तौर पर मनाया जाता है.
माना जाता है कि पिकनिक डे को मनाने की शुरुआत फ्रांसीसी क्रांति के समय से हुई है. उस दौर में बाहर एक प्रकार का अनौपचारिक भोजन किया जाता था.
पिकनिक डे का इतिहास
पिकनिक का अर्थ प्रकृति के बीच बैठकर भोजन या नाश्ता करना होता है. 19वीं शताब्दी में इंग्लैंड की पिकनिक मशहूर हुई.
उस दौरान सामाजिक अवसरों पर खाने की कई चीजों को शामिल किया जाता था. फिर बाद के कुछ सालों में राजनीतिक प्रोटेस्ट के दौरान पिकनिक आम लोगों के बीच की गैदरिंग बन गई.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में पुर्तगाल की पिकनिक को सबसे बड़ी पिकनिक के तौर पर दर्ज किया गया है. उस कार्यक्रम में लगभग 20 हजार लोग शामिल हुए थे.
कैसे मनाते हैं पिकनिक डे?
पिकनिक दोस्तों, परिवार और करीबियों के साथ किसी सुंदर प्रकृति के बीच बैठकर मनाया जाता है. इस दौरान खाने की कई चीजों को शामिल किया जाता है.
इसमें किसी पिकनिक स्पॉट में ही खाना बनाया जाता है या घर से भी बनाकर ले जाया जाता है. पार्क में जमीन पर चादर बिछाकर बैठकर पिकनिक का लुत्फ उठाया जाता है.
ऐसा करके हम अपनों के साथ एक सुकून का पल बिताते हैं. जो रोमांच से भरा होता है. पिकनिक को एक छोटी ट्रिप भी कह सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Father’s Day 2024: अनुष्का शर्मा ने अकाय और वामिका का अनसीन इमेज किया शेयर, विराट को मिला फादर्स डे का स्पेशल गिफ्ट