अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर सरकार के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन, पेंशन राशि बढ़ाने को लेकर लगाई गुहार

भोपाल। अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के मौके पर भोपाल में गैस पीड़ित निराश्रित पेंशन भोगी मोर्चा ने शिवराज सरकार के खिलाफ खाली थाली लेकर प्रदर्शन किया। गैस पीड़ित संगठनों ने सीएम शिवराज से पेंशन राशि बढ़ाने को लेकर गुहार लगाई है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि देश का मध्यप्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है जहां वृद्धा पेंशन सबसे कम है। प्रदेश में वृद्धा पेंशन के नाम पर बुजुर्गों को केवल 600 रुपये दिया जाता है। शिवराज सरकार ने अपने सीएम कार्यकाल के दौरान आज तक वृद्धा पेंशन की राशि नहीं बढाई। गैस पीड़ित संगठन ने कहा गैस पीड़ित विधवाओं को नौ महीने से पेंशन नहीं मिली है। गैस पीड़ित संगठन ने सरकार से पेंशन राशि 1 हजार रुपये और 35 किलो अनाज देने की मांग की है। गैस पीड़ित संगठनों चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शिवराज सरकार हमारी मांगे नहीं पूरी हुई तो सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।